तीसरी बार बोनस शेयर दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट कल, शेयरों का भाव 30 रुपये से कम
- Bonus Share: एसबीसी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (SBC Exports Ltd) इस हफ्ते एक बार फिर बोनस देने की तैयारी में है। कंपनी अपने निवेशकों को 2 शेयर पर एक शेयर बोनस देने जा रही है। इस बोनस इश्यू के लिए तय रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है।

Bonus Share: एसबीसी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (SBC Exports Ltd) इस हफ्ते एक बार फिर बोनस देने की तैयारी में है। कंपनी अपने निवेशकों को 2 शेयर पर एक शेयर बोनस देने जा रही है। इस बोनस इश्यू के लिए तय रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है। बता दें, कंपनी के शेयरों का भाव 30 रुपये से कम का है।
इसी हफ्ते है बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट
एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा है कि 2 शेयर पर एक शेयर योग्य निवेशकों को मिलेगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 10 मार्च 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर इस दिन रहेंगे उन्हें इसका लाभ मिलेगा।
2 बार कंपनी ने दिया है बोनस शेयर
कंपनी ने इससे पहले 2022 में निवेशकों को बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी ने 1 शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर दिया था। वहीं, 2024 में कंपनी ने 2 शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर दिया था।
एक्सचेंज पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कंपनी ने 2023 और 2024 में निवेशकों को डिविडेंड दिया है। 2022 में कंपनी ने एक शेयर पर 0.050 रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं, 2024 में कंपनी ने एक शेयर पर 0.050 रुपये का डिविडेंड दिया था।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा है?
शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में बाजार के बंद होने के समय पर करीब 3 प्रतिशत की तेजी के साथ 20.71 रुपये के स्तर पर था। बीते एक महीने में यह पेनी स्टॉक 2 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है। जबकि इस पीरियड में बीएसई इंडेक्स में 4.53 प्रतिशत की गिरावट आई है। बता दें, बीते एक साल में इस बोनस शेयर देने वाले कंपनी के शेयरों का भाव 4.65 प्रतिशत टूटा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)