1 बड़ी डील, 2 अधिग्रहण और स्टॉक स्प्लिट के ऐलान से इस IT शेयर में बंपर उछाल
- Coforge share price: एक बड़ी डील जीतने, दो अधिग्रहण और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा के बाद आज आईटी स्टॉक कोफोर्ज (Coforge) के शेयर खरीदने की होड़ मची है।

Coforge share price: एक बड़ी डील जीतने, दो अधिग्रहण और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा के बाद आज आईटी स्टॉक कोफोर्ज (Coforge) के शेयर खरीदने की होड़ मची है। शुरुआती कारोबार में ही यह 9 फीसद से अधिक उछल कर 7870 रुपये पर पहुंच गया है। कोफोर्ज ने कहा कि वह अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कोफोर्ज इंक के जरिए Rythmos Inc. और उसके शेयरधारकों के साथ एक स्टॉक खरीद समझौता करेगी। इसके तहत Rythmos के सभी बकाया शेयर खरीदे जाएंगे।
इसी तरह, कोफोर्ज की एक और सहायक कंपनी कोफोर्ज टेक्नॉलीजीज ऑस्ट्रेलिया और उसके शेयरधारकों के साथ एक शेयर सेल एग्रीमेंट करेगी। इस डील में भी TMLabs के सभी बकाया शेयर खरीदे जाएंगे।
Rythmos अधिग्रहण डिटेल
कोफोर्ज Rythmos को 30 मिलियन (करीब 250 करोड़ रुपये) डॉलर एडवांस देगी। इसके अलावा, 2025 और 2026 के लिए निर्धारित राजस्व और EBITDA टारगेट्स के आधार पर दो किस्तों में अधिकतम $18.7 मिलियन (करीब 155 करोड़ रुपये) और दिए जाएंगे।
Rythmos डेटा कैपेबिललिटिज और एयरलाइन उद्योग में विशेषज्ञता रखता है। कोफोर्ज का मानना है कि यह अधिग्रहण उसकी डेटा प्रैक्टिस और क्लाउड इंजीनियरिंग क्षमताओं को बढ़ाएगा।
TMLabs अधिग्रहण की डिटेल्स
कोफोर्ज TMLabs को 20 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 110 करोड़ रुपये) की अग्रिम राशि देगी। 2026 और 2027 के लिए राजस्व और EBITDA टारगेट्स के आधार पर एक अतिरिक्त राशि भी दी जाएगी, हालांकि इसकी सही रकम अभी नहीं बताई गई है।
TMLabs सर्विस नाऊ प्लेटफॉर्म से जुड़ी इम्प्लीमेंटेशन सेवाएं प्रदान करता है और मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया में काम करता है। दोनों अधिग्रहण स्टॉक खरीद समझौते के तहत निर्धारित शर्तों के पूरा होने पर ही अंतिम रूप लेंगे।
13,000 करोड़ रुपये का मल्टी ईयर एग्रीमेंट
कोफोर्ज ने मंगलवार, 4 मार्च को Sabre Corporation के साथ $1.56 बिलियन (करीब 13,000 करोड़ रुपये) का मल्टी ईयर एग्रीमेंट किया। Sabre एक प्रमुख ग्लोबल ट्रैवल टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह डील कोफोर्ज को ट्रैवल सेक्टर में मजबूत स्थिति दिलाएगी और भविष्य में ऐसे और बड़े डील्स के दरवाजे खोलेगी।
टारगेट प्राइस ₹10,350
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने कोफोर्ज के शेयर पर "Buy" रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट प्राइस ₹10,350 प्रति शेयर तक बढ़ा दिया है। जेफरीज का कहना है कि यह डील FY26 में राजस्व वृद्धि (revenue growth) को मजबूत करेगी और कोफोर्ज की मार्केट में स्थिति को और बेहतर बनाएगी।
स्टॉक स्प्लिट का ऐलान
कोफोर्ज ने अपने बोर्ड से स्टॉक स्प्लिट का प्रस्ताव भी मंजूर करवाया। इसके तहत, ₹10 फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 शेयर में बांटा जाएगा, जिनकी फेस वैल्यू ₹2 होगी। यह कंपनी का पहला स्टॉक स्प्लिट है।
स्टॉक स्प्लिट शेयरधारकों और अन्य मंजूरियों (approvals) पर निर्भर करेगा। इसकी रिकॉर्ड डेट (record date) बाद में बताई जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया को पूरा होने में करीब 3 महीने लगेंगे। स्टॉक स्प्लिट के बाद, कोफोर्ज के कुल बकाया शेयर 6.68 करोड़ से बढ़कर 33.43 करोड़ हो जाएंगे।