Zomato COO Rinshul Chandra resigns after 7 years Zomato के COO ने दिया इस्तीफा, ईमेल में कारण भी बताया, 7 साल से थे कंपनी का हिस्सा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zomato COO Rinshul Chandra resigns after 7 years

Zomato के COO ने दिया इस्तीफा, ईमेल में कारण भी बताया, 7 साल से थे कंपनी का हिस्सा

  • ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (अब कंपनी का इटरनल हो गया है) के एक सीनियर अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है। Zomato ने बताया है कि फूड ऑर्डर और डिलीवरी बिजनेस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) रिंसुल चंद्रा (Rinshul Chandra) इस्तीफा दे दिया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
Zomato के COO ने दिया इस्तीफा, ईमेल में कारण भी बताया, 7 साल से थे कंपनी का हिस्सा

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (अब कंपनी का इटरनल हो गया है) के एक सीनियर अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है। Zomato ने बताया है कि फूड ऑर्डर और डिलीवरी बिजनेस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) रिंसुल चंद्रा (Rinshul Chandra) इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह इस्तीफा अपनी ग्रोथ के लिए दिया है। उनका इस्तीफा कल यानी 7 अप्रैल से प्रभावी होगा।

रिंसुल चंद्रा ने अपने इस्तीफे में क्या कुछ लिखा है?

कंपनी की तरफ से एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा गया है कि रिंसुल चंद्रा ने 5 अप्रैल को इस्तीफा दे दिया है। उनका आखिरी कार्य दिवस 7 अप्रैल 2025 है। रिंसुल ने अपने इस्तीफे में लिखा, “मैंने नए मौके की तरफ जाने का फैसला किया है। जोकि मेरे व्यक्तिगत और प्रोफेशल लक्ष्य से जुड़ा है। पिछले 7 साल की यात्रा काफी शानदार रही है। मैं इस दौरान मेरे ऊपर जताए गए विश्वास और सहयोग के लिए बहुत आभारी हूं।”

ये भी पढ़ें:675% का रिटर्न, अब आई बड़ी गुड न्यूज, सोमवार को शेयरों पर रखें नजर

जोमैटो के शेयरों की क्या स्थिति है?

शुक्रवार को जोमैटो (इटरनल) के शेयर 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 210.65 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। कंपनी की लिस्टिंग 2021 में हुई थी। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 67.38 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, बीते एक साल में जोमैटो ने पोजीशनल निवेशकों को 9.83 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बता दें, बीते 5 कारोबारी दिन में जोमैटो के शेयरों का भाव 2.21 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, 2025 में यह स्टॉक 23.82 प्रतिशत टूटा है।

जोमैटो का 52 वीक हाई 304.50 रुपये और 52 वीक लो लेवल 146.85 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का है। बता दें, कंपनी के फूड डिलीवरी बिजनेस के का ब्रांड नाम जोमैटो ही है लेकिन कंपनी ने अपनी कॉरपोरेट इकाई का नाम बदलकर इटरनल लिमिटेड कर दिया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।