Agniveer Vacancy 2025: Indian Army Agniveer recruitment race pet in 4 categories registration my tonight Agniveer Vacancy 2025 : इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती की दौड़ अब 4 कैटेगरी में, आवेदन आज रात से संभव, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Agniveer Vacancy 2025: Indian Army Agniveer recruitment race pet in 4 categories registration my tonight

Agniveer Vacancy 2025 : इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती की दौड़ अब 4 कैटेगरी में, आवेदन आज रात से संभव

  • Indian Army Agniveer Recruitment : इंडियन आर्मी में अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन के पहले रैली रेस में भी बदलाव किया गया है। आज 11 मार्च की रात से अग्निवीर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 07:43 AM
share Share
Follow Us on
Agniveer Vacancy 2025 : इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती की दौड़ अब 4 कैटेगरी में, आवेदन आज रात से संभव

Indian Army Agniveer Recruitment Registration , joinindianarmy.nic.in : इंडियन आर्मी में अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन के पहले रैली रेस में भी बदलाव किया गया है। अब दो नहीं, बल्कि चार कैटेगरी तक अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इससे अधिक युवाओं को सेना में सेवा का मौका मिलेगा। अग्निवीर भर्ती के तहत जनरल ड्यूटी, तकनीशियन, ट्रेड के दो वर्ग और ऑफिस असिस्टेंट या स्टोर कीपर टेक्निकल के पदों के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। चूंकि अधिकतर युवा जनरल ड्यूटी के लिए आवेदन करते हैं, इस कारण इस पद के लिए अधिक मारामारी रहती है, जबकि अन्य पदों के लिए अभ्यर्थी कम रहते हैं। इसलिए पहला बदलाव इस बार यह है कि अर्हता के अनुसार एक साथ दो-दो पदों के लिए युवा आवेदन कर सकते हैं। अब एक और बदलाव किया गया है, जिससे कि तकनीशियन, ट्रेड के दो वर्ग और ऑफिस असिस्टेंट या स्टोर कीपर जैसे पदों के लिए काबिल अभ्यर्थी बाहर न हो सकें।

पूर्व में 1500 मीटर की रेस 5.30 मिनट और 5.45 मिनट में पूरी करनी होती थी। इस समय सीमा के बाद रेस पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता देखना पड़ता था।

5.30 मिनट की कैटेगरी वाले युवाओं को जनरल ड्यूटी के लिए रखा जाता था। 5.45 मिनट में रेस पूरा करने वालों को अन्य पदों के लिए रखा जाता था। अब इसमें सहूलियत दी गई है। दो नई कैटेगरी 6 मिनट और 6.15 मिनट रखा गया है। यानी 5.30 मिनट से लेकर 6.15 मिनट के बीच रेस पूरी करने वाले अभ्यर्थी अलग-अलग पदों के लिए चयनित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती आवेदन प्रक्रिया स्थगित, यह है नई तिथि

आवेदन आज रात से संभव

सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने बताया कि लिखित परीक्षा के बाद जुलाई के पहले सप्ताह से रैली शुरू होने की संभावना है। 11 मार्च की रात से आवेदन शुरू होंगे। इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन किया जा सकेगा। वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय से बनारस समे चंदौली, मऊ, भदोही, आजमगढ़, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र, गोरखपुर, गाजीपुर, जौनपुर, देवरिया जुड़े हैं।

आवेदन के लिए अभ्यर्थी अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर अपडेट रखें और इन्हें एक्टिव भी रखें। आवेदन के लिए आधार कार्ड, 10वीं का सर्टिफिकेट, हस्ताक्षर की स्कैन्ड कॉपी, लेटेस्ट फोटो की सॉफ्ट कॉपी, 10वीं 12वीं व अन्य शैक्षणिक सर्टिफिकेट, मार्कशीट, जाति प्रमाणपत्र पहले से स्कैन करके रख लें।

ये भी पढ़ें:इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में हुआ बदलाव, आवेदन इसी माह संभव

मेरठ समेत वेस्ट यूपी के 13 जिलों (मेरठ, हापुड, गाज़ियाबाद, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर) के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वहीं वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय से वाराणसी, चंदौली, मऊ, संत रविदास नगर, भदोही, आजमगढ़, बलिया, मीरजापुर, सोनभद्र, गोरखपुर, गाजीपुर, जौनपुर, देवरिया जिले जुड़े हैं।