lok sabha speaker om birla fulfill his promise arrive at wedding of pulwama martyr daughter स्पीकर ओम बिरला ने निभाया 6 साल पहले शहीद की पत्नी को दिया वचन, बहन के घर लेकर पहुंचे भात; निभाई रस्में, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़lok sabha speaker om birla fulfill his promise arrive at wedding of pulwama martyr daughter

स्पीकर ओम बिरला ने निभाया 6 साल पहले शहीद की पत्नी को दिया वचन, बहन के घर लेकर पहुंचे भात; निभाई रस्में

लोकसभी स्पीकर ने छह साल पहले जिस शहीद की पत्नी को अपनी बहन बनाया था, समय आने पर उससे किया वादा भी निभा दिया। उनके इस संबंध को देखकर आसपास मौजूद लोग भाव-विभोर हो गए।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, कोटाSat, 12 April 2025 11:44 AM
share Share
Follow Us on
स्पीकर ओम बिरला ने निभाया 6 साल पहले शहीद की पत्नी को दिया वचन, बहन के घर लेकर पहुंचे भात; निभाई रस्में

राजस्थान के कोटा जिले के सीआरपीएफ जवान हेमराज की पुलवामा में शहादत के 6 साल बाद शनिवार को उनके सांगोद स्थित आंगन में पहली बार जश्न का माहौल था। वीरांगना मधुबाला सहित पूरे परिवार में खुशियों का माहौल था। पति का साया सिर से उठने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भाई बनकर न सिर्फ परिवार को संबल दिया बल्कि अपना वचन निभाया। आज जब बेटी की शादी का वक्त आया तो बिरला अपनी बहन के घर मायरा (भात) लेकर पहुंचे और मायरे की इस अनूठी रस्म को निभाया। वीरांगना मधुबाला और 'भाई' के इस भावनात्मक संबंध को देख वहां मौजूद हर कोई भाव विभोर हो उठा।

पुलवामा हमले के बाद एक ओर शहीद हेमराज की शहादत से लोगों में गुस्सा था, वहीं परिवार के सामने जीविकोपार्जन का संकट खड़ा था। मुसीबतों में घिरे परिवार को उस वक्त स्पीकर बिरला ने संबल प्रदान किया। बिरला ने मधुबाला का भाई बनकर परिवार की हर जिम्मेदारी उठाने और उनके हर सुख-दुख में साथ देने का वादा किया। बीते छह साल में राखी और भाई दूज पर वीरांगना मधुबाला ने उन्हें राखी बांधी और तिलक किया। शहीद हेमराज और वीरांगना मधुबाला की बेटी की शादी का मौका आया तो एक फिर से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शहीद के परिवार के साथ खड़े नजर आए।

Speaker Birla at martyrs daughter wedding

सांगोद में आयोजित आयोजन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ सांगोद विधायक एवं राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने वीरांगना मधुबाला को मायरा पहनाया। इस दौरान रीति रिवाज के अनुसार स्पीकर बिरला ने वीरांगना मधुबाला को चुनरी ओढाई तो वहीं बहन ने बत्तीसी भी झिलाई और स्पीकर बिरला का तिलक व आरती की। स्पीकर बिरला ने शदीह हेमराज मीणा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान वीरांगना मधुबाला, स्पीकर बिरला व मौजूद सभी परिवार जन शहीद हेमराज को याद कर भावुक हो उठे।

रिपोर्ट- योगेंद्र महावर