पुरनियों ने ताजा की पुरानी यादें
Prayagraj News - प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शताब्दी पुरुष छात्रावास में शनिवार को द्विसाप्ताहिक उद्बोधन का शुभारंभ हुआ। पुराछात्रों ने पुरानी यादों को ताजा किया और अंतःवासियों को सफलता के टिप्स दिए। शाम...

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शताब्दी पुरुष छात्रावास के द्विसाप्ताहिक उद्बोधन में आकादमिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ शनिवार सुबह दस बजे से हो गया है। पुराछात्र हॉस्टल में पहुंच कर पुरानी यादों को ताजा किया। अंत:वासियों को सफलता का टिप्स भी दिए। देर शाम काव्यांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रयागराज के प्रमुख कवियों की उपस्थिति रहेगी। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय और महापौर गणेश केसरवानी होंगे। शुक्रवार को वाद-विवाद, भाषण तथा क्विज का आयोजन किया गया। इसमें कुल 120 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।