AIIMS INICET July 2025 Session: एम्स आईएनआई सीईटी जुलाई 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
- AIIMS INI CET 2025: एम्स आईएनआई सीईटी जुलाई 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाना होगा।

AIIMS INICET July 2025 Session: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI-CET) जुलाई 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाना होगा। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 शाम 5 बजे तक तय की गई है।
उम्मीदवारों के लिए 16 अप्रैल 2025 से 18 अप्रैल 2025 शाम 5 बजे तक एप्लीकेशन फॉर्म में गलती सुधारने/एडिट के लिए करेक्शन विंडो को ओपन किया जाएगा। उम्मीदवारों की आवेदन की अंतिम स्थिति और बेसिक जानकारी 19 अप्रैल 2025 तक अपडेट की जाएगी। एम्स आईएनआई सीईटी 2025 जुलाई सेशन की परीक्षा का आयोजन 17 मई 2025 को किया जाएगा। उम्मीदवारों को 29 से 30 अप्रैल 2025 तक आवश्यक डॉक्यूमेंट को जमा करना होगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को 10 मई 2025 को जारी किया जाएगा।
आईएनआई सीईटी जुलाई 2025 परीक्षा का आयोजन एम्स, नई दिल्ली और अन्य एम्स के एमडी, एमएस, एमसीएच (6 वर्ष), डीएम (6 वर्ष), एमडीएस और एमडी (अस्पताल प्रशासन) सहित पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए किया जाता है।
AIIMS INICET July 2025 Session Registration Link
AIIMS INICET July 2025 Session Registration: एम्स आईएनआई सीईटी जुलाई 2025 परीक्षा के लिए इस तरह करें अप्लाई-
1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.nic.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए 'AIIMS INI-CET July 2025' लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
4. अब आपको रजिस्टर करने के लिए अपनी डिटेल्स भरनी होगी।
5. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
6. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फीस जमा करने के बाद फॉर्म को सबमिट करना होगा।
7. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को भविष्य के लिए डाउनलोड कर लीजिए और उसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।