Campus Placement: IIT BHU students got jobs more than 12 students got salary packages worth crores Campus Placement : आईआईटी बीएचयू में अब तक 1235 को मिले जॉब, 12 से ज्यादा छात्रों को करोड़ों के पैकेज, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Campus Placement: IIT BHU students got jobs more than 12 students got salary packages worth crores

Campus Placement : आईआईटी बीएचयू में अब तक 1235 को मिले जॉब, 12 से ज्यादा छात्रों को करोड़ों के पैकेज

  • आईआईटी बीएचयू में 12 से ज्यादा छात्रों को बहुराष्ट्रीय कंपनियों से करोड़ों के पैकेज मिल चुके हैं। कैंपस प्लेसमेंट जुलाई तक चलेगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, संवाददाता, वाराणसीThu, 27 March 2025 11:05 AM
share Share
Follow Us on
Campus Placement : आईआईटी बीएचयू में अब तक 1235 को मिले जॉब, 12 से ज्यादा छात्रों को करोड़ों के पैकेज

आईआईटी बीएचयू में अब तक हुए कैंपस प्लेसमेंट में 1235 छात्रों को जॉब ऑफर मिल चुके हैं। इसमें प्री-प्लेसमेंट के ऑफर भी हैं। कैंपस प्लेसमेंट जुलाई तक चलेगा। इसके लिए 1506 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। आईआईटी बीएचयू में 30 नवंबर की रात 12 बजे यानी एक दिसंबर से कैंपस प्लेसमेंट की शुरुआत हुई थी। पहले चरण का प्लेसमेंट दिसंबर तक चला। वहीं दूसरे चरण का 12 जनवरी से शुरू हुआ। प्लेसमेंट के लिए बीटेक के 915, एमटेक के 303 और आईडीडी के 288 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। इस बार 12 से ज्यादा छात्रों को बहुराष्ट्रीय कंपनियों से करोड़ों के पैकेज मिले हैं। अब तक के ऑफर में अधिकतम पैकेज 2.20 करोड़ का है। वहीं अब तक 250 से ज्यादा राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों कैंपस प्लेसमेंट के लिए आ चुकी हैं। कुछ ऑनलाइन साक्षात्कार भी ले रही हैं।

आईआईटी में इंटर्नशिप स्टाइपेंड 5 लाख पहुंचा

445 छात्रों को पेड इंटर्नशिप का ऑफर मिल चुका है। इस बार पेड इंटर्नशिप के लिए उच्चतम स्टाइपेंड पांच लाख रुपये प्रति माह है। जो अब तक मिले स्टाइपेंड में सबसे ज्यादा है।

28 दिन में 4 पेटेंट, डीआरडीओ से मिला प्रोजेक्ट

आईआईटी बीएचयू को फरवरी के 28 दिनों में चार नए पेटेंट मिले हैं। वहीं आईआईटी ने इसी माह में 10 नए पेटेंट फाइल किए है। इसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोकेमिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोजेक्ट शामिल हैं। वहीं 393 परियोजनाओं पर परीक्षण और परामर्श शुरू हुआ। आईआईटी को सात नए प्रोजेक्ट मिले हैं। इसमें डीआरडीओ से भी एक प्रोजेक्ट शामिल है।