cgbse open results 2024 class 10 12 declared at sos cg nic in cgbse open 10th, 12th results : छत्तीसगढ़ ओपन 10वीं, 12वीं क्लास के नतीजे जारी, यहां से करें चेक, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़cgbse open results 2024 class 10 12 declared at sos cg nic in

cgbse open 10th, 12th results : छत्तीसगढ़ ओपन 10वीं, 12वीं क्लास के नतीजे जारी, यहां से करें चेक

cgbse open results 2024 declared:छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने आज 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिएहैं। जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था वो आसानी से आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 Sep 2024 11:51 AM
share Share
Follow Us on
cgbse open 10th, 12th results : छत्तीसगढ़ ओपन 10वीं, 12वीं क्लास के नतीजे जारी, यहां से करें चेक

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने आज 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिएहैं। जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था वो आसानी से आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके अलावा नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर नतीजे चेक कर सकते हैं। यहां रिजल्ट चेक करने के लिए आपको 10वीं के स्टूडेंट्स को 10वीं के लिंक पर और 12वीं के स्टूडेंट्स को 12वीं के लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां आप अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड डालकर रिजल्ट देख सकते हैं।

सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं ओपन स्कूल के नतीजे ऐसे चेक करें?

- बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट sos.cg.nic.in पर जाएं.

होम पेज पर दिए गए CHHATTISGARH STATE OPEN SCHOOL, RAIPUR पर क्लिक करें।

अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।

सबमिट करें और रिजल्ट चेक करें

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल 10वीं-12वीं की सेकेंड मुख्य परीक्षाएं अगस्त में आयोजित की गईं थी। राज्य ओपन स्कूल ने यह परीक्षा 10 अगस्त से 28 अगस्त तक आयोजित की थी। 12वीं की परीक्षा 10 अगस्त से शुरू हुई जो कि 28 अगस्त तक चली थीं। वहीं, 10वीं परीक्षा 10 अगस्त से 24 अगस्त चली थीं। ओपन स्कूल की द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए कुल 32283 विद्यार्थियों ने फॉर्म जमा किए थे। 10वीं की परीक्षा के लिए जहां 16762 फॉर्म मिले। वहीं, 12वीं की परीक्षा के लिए 15521 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा था।

आपको बता दें कि इससे पहले रेगुलर क्लास की कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जारी किए जा चुके हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट मई में जारी किया गया था।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CG Board Result , MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|