cuet eligibility criteria 2025 delhi university may use Class 12 marks In case of tie CUET 2025: सीयूईटी में समान रैंक होने पर 12वीं के अंकों से फैसला होगा, रिजल्ट के बाद डीयू खोलेगा कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़cuet eligibility criteria 2025 delhi university may use Class 12 marks In case of tie

CUET 2025: सीयूईटी में समान रैंक होने पर 12वीं के अंकों से फैसला होगा, रिजल्ट के बाद डीयू खोलेगा कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम

  • दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक दाखिले के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीयूईटी की प्रवेश परीक्षा का परिणाम आने के बाद डीयू कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम खोलेगा। डीयू ने स्पष्ट किया है कि सीयूईटी में दो छात्रों का समान रैंक होने पर 12वीं कक्षा के अंकों से दाखिले को लेकर फैसला होगा।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 30 March 2025 08:27 AM
share Share
Follow Us on
CUET 2025: सीयूईटी में समान रैंक होने पर 12वीं के अंकों से फैसला होगा, रिजल्ट के बाद डीयू खोलेगा कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम

CUET: दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक दाखिले के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीयूईटी की प्रवेश परीक्षा का परिणाम आने के बाद डीयू कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम खोलेगा। डीयू ने स्पष्ट किया है कि सीयूईटी में दो छात्रों का समान रैंक होने पर 12वीं कक्षा के अंकों से दाखिले को लेकर फैसला होगा। डीयू ने इस बारे में अपने वेबिनार में भी जानकारी दी है।

डीयू के एक अधिकारी ने बताया कि यह देखा गया है कि प्रवेश परीक्षा के दौरान छात्रों के अंक समान हो जाते हैं। एक विषय में दाखिला के लिए कई बार छात्रों की संख्या काफी बढ़ जाती है। ऐसे टाई ब्रेकर के जरिए दाखिला का प्रावधान किया गया है।

यह है टाई ब्रेकर नियम: अगर दो या अधिक छात्रों के अंक बराबर होते हैं और सीट सीमित होती हैं तो इस नियम का इस्तेमाल किया जाता है। इसके तहत दो छात्रों के अंक समान हैं तो उनके 12वीं कक्षा के अंक देखे जाते हैं और उसको प्राथमिकता दी जाती है। इसके अलावा अगर अकादमिक अंक भी समान हैं तो उम्र के आधार पर चयन किया जा सकता है। जिनकी उम्र अधिक होती है, उन्हें प्राथमिकता दी जा सकती है। वर्तमान नियम के अनुसार, 12वीं कक्षा के सर्वश्रेष्ठ तीन विषयों में कुल प्राप्त अंकों का उच्च प्रतिशत प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।

69 कॉलेजों में 79 यूजी प्रोग्राम में दाखिला होगा : डीयू स्नातक दाखिला प्रक्रिया में कुल 79 स्नातक के कोर्स में दाखिला देता है। डीयू से संबद्ध 69 कॉलेजों के विभिन्न कोर्स में दाखिला दिया जाता है। कई कॉलेज अपने यहां डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स भी करवाते हैं।

आवेदन करने से पहले इस बात का रखें ख्याल

डीयू में 79 प्रोग्राम की योग्यताएं अलग-अलग हैं। इसलिए छात्र सीयूईटी परीक्षा परिणाम के बाद कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के तहत आवेदन करे तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जिस विषय में वह दाखिला चाहता हैं उसके वह योग्य हैं या नहीं। तभी उसका चयन कर आवेदन करें।

परिणाम के बाद शुरू होगी सीएसएएस की प्रक्रिया

सीयूईटी में आवेदन प्रक्रिया हाल ही में समाप्त हुई है। इसके बाद प्रवेश परीक्षा होगी। डीयू की ओर से बताया गया है कि सीयूईटी के परीक्षा परिणाम आते ही सीट आवंटन के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) की प्रक्रिया शुरू दी जाएगी। अभ्यर्थी इसमें अपना पंजीकरण कर कॉलेज और कोर्स का विकल्प चुन सकेंगे।