MMMUT Placement: 3 BTech girls get internship in Amazon stipend up to Rs 1 10 lakh per month MMMUT : BTech की 3 लड़कियों को अमेजन में इंटर्नशिप, हर माह 1.10 लाख तक का स्टाइपेंड, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़MMMUT Placement: 3 BTech girls get internship in Amazon stipend up to Rs 1 10 lakh per month

MMMUT : BTech की 3 लड़कियों को अमेजन में इंटर्नशिप, हर माह 1.10 लाख तक का स्टाइपेंड

  • मदन मोहन मालवीय प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय की तीन छात्राओं का चयन बहुराष्ट्रीय कंपनी अमेजन में इंटर्नशिप के लिए हुआ है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 5 April 2025 11:06 AM
share Share
Follow Us on
MMMUT : BTech की 3 लड़कियों को अमेजन में इंटर्नशिप, हर माह 1.10 लाख तक का स्टाइपेंड

मदन मोहन मालवीय प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय की तीन छात्राओं इशिप्ता गुप्ता, भव्या श्रीवास्तव व नंदिनी तिवारी का चयन बहुराष्ट्रीय कंपनी अमेजन में इंटर्नशिप के लिए हुआ है। इंटर्नशिप के दौरान दो छात्राओं को 1.10 लाख रुपये और एक को 50 हजार रुपये का मासिक स्टाइपेंड मिलेगा। चयनति तीनों छात्राएं बीटेक कम्प्यूटर साइंस अंतिम वर्ष में हैं। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि छात्राओं भव्या श्रीवास्तव और इशिप्ता गुप्ता को अमेजन ने 1 लाख 10 हजार के इंटर्नशिप ऑफर किया है। नंदिनी तिवारी को 50 हजार रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा।

हाल में बीटेक कम्प्यूटर साइंस छात्रा को अमेजन से ही मिला था 45 लाख का जॉब ऑफर

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बीटेक कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष की छात्रा शताक्षी निगम को हाल ही में ‘अमेजन’ ने 45 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज ऑफर किया था। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में शताक्षी को यह ऑफर किया गया था।

शताक्षी निगम ने अमेजन कंपनी के ऑनलाइन टेस्ट में दो राउंड की कोडिंग और इंटरव्यू में सफलता के बाद 1.10 लाख रुपये मासिक पर इंटर्नशिप शुरू किया था। छह महीने तक लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद शताक्षी को 45 लाख का पैकेज अमेजन ने ऑफर किया।