MPESB Recruitment: MP ESB MPPEB peb mp Direct recruitment for 369 Group 4 vacancy in Madhya Pradesh last date near MPESB : मध्य प्रदेश में ग्रुप-4 के 369 पदों पर सीधी भर्ती, अंतिम तिथि करीब, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़MPESB Recruitment: MP ESB MPPEB peb mp Direct recruitment for 369 Group 4 vacancy in Madhya Pradesh last date near

MPESB : मध्य प्रदेश में ग्रुप-4 के 369 पदों पर सीधी भर्ती, अंतिम तिथि करीब

  • मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) ने ग्रुप-4 के 369 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। ये नियुक्तियां असिस्टेंट ग्रेड-3, स्टेनोटाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर एवं अन्य समकक्ष पदों पर की जाएंगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 March 2025 01:36 PM
share Share
Follow Us on
MPESB : मध्य प्रदेश में ग्रुप-4 के 369 पदों पर सीधी भर्ती, अंतिम तिथि करीब

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) की ओर से ग्रुप-4 के 369 पदों पर निकाली गई सीधी भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि करीब आ गई है। ये नियुक्तियां असिस्टेंट ग्रेड-3, स्टेनोटाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर एवं अन्य समकक्ष पदों पर की जाएंगी। हर तरह के आरक्षण का लाभ मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के सभी वर्गों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में ही आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मार्च 2025 है।

योग्यता - 12वीं पास या समकक्ष पास हो। कंप्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट हो।

वेतनमान 22,100 रुपये से 70,000 रुपये।

आयु सीमा यूनतम 18 अधिकतम 40 वर्ष से कम हो।

अधिकतम आयु सीमा में मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग,ओबीसी वर्ग, महिलाओं और दिव्यांगों को पांच वर्ष की छूट होगी।

चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

परीक्षा का प्रारूप लिखित परीक्षा 100 अंक की होगी, जिसमें 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।

परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी। गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट (www.mponline. gov.in) पर जाएं। होमपेज पर मुख्य सेवाएं सेक्शन में प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल विकल्प पर क्लिक करें।

यहां समूह-4 के अंतर्गत सहायक ग्रेड -3, स्टेनोटाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर व अन्य समकक्ष पदों की सीधी भर्ती व बैकलॉग हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा- 2024 के आगे क्लिक करें।

नये पेज पर विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। अब इसे पढ़कर योग्यता जांच लें।

अब पिछले पेज पर वापस आएं और हरे रंग के बॉक्स में क्लिक करें। दिए गए निर्देशानुसार रजिस्ट्रेशन कर लें।

अब लॉगइन सेक्शन में जाकर ई-मेल आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें।

नये पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। अब यहां मांगी गई जानकारी को सावधानीपूर्वक भर लें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

अंत में नीचे दिए गए कैप्चा को भरकर आवेदन-पत्र सब्मिट कर दें।

आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।