NCL Apprentice Recruitment 2025: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स में निकली 1765 अप्रेंटिस पदों पर नौकरी, तुरंत करें अप्लाई
NCL Vacancy 2025: नॉर्थन कोलफील्ड लिमिटेड (NCL) ने 1765 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए nclcil.in पर जाना होगा।

NCL CIL Apprentices Online Form 2025: नॉर्थन कोलफील्ड लिमिटेड (NCL) ने आईटीआई ट्रेड, ग्रेजुएट और डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो नौकरी पाने का आप के पास गोल्डन चांस है। आवेदन प्रक्रिया आज 12 मार्च 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 मार्च 2025 तय की गई है, इसलिए आज ही आवेदन करें। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1765 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए NATS पोर्टल nats.education.gov.in, nclcil.in या फिर आईटीआई अप्रेंटिस पदों के लिए apprenticeshipindia.org पर जाना होगा।
किन-किन पदों पर कितनी भर्ती निकली है-
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए मैकेनिकल pइंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, माइनिंग इंजीनियरिंग, फिटर (ITI), मशीनिस्ट, टर्नर, वेेल्डर और इलेक्ट्रिशियन पदों पर भर्ती की जाएगी। ग्रेजुएट के 152, डिप्लोमा के 597 और ट्रेड के 941 पदों पर भर्ती की जाएगी।
योग्यता-
1. उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष निर्धारित की गई है।
2. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
3. उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिप्लोमा/डिग्री (डिप्लोमा अप्रेंटिस) होना चाहिए। आईटीआई अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट होना चाहिए।
4. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।
स्टाईपेंड-
1. आईटीआई अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों को 8050 हजार रुपये हर महीने मिलेंगे।
2. डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों को 8 हजार रुपये हर महीने मिलेंगे।
3. ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों को 9 हजार रुपये हर महीने मिलेंगे।
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।