Join Indian Army 2025 Registration for NCC Special Entry Scheme ends soon apply now at joinindianarmy.nic.in Join Indian Army 2025: एनसीसी कैडेट के लिए इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बनने का सुनहरा मौका, अभी करें अप्लाई, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Join Indian Army 2025 Registration for NCC Special Entry Scheme ends soon apply now at joinindianarmy.nic.in

Join Indian Army 2025: एनसीसी कैडेट के लिए इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बनने का सुनहरा मौका, अभी करें अप्लाई

  • Indian Army Vacancy 2025: भारतीय सेना एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के लिए 15 मार्च 2025 को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर देगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
Join Indian Army 2025: एनसीसी कैडेट के लिए इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बनने का सुनहरा मौका, अभी करें अप्लाई

Indian Army NCC Recruitment 2025: युवाओं के पास इंडियन आर्मी में अफसर बनने का सुनहरा मौका है। भारतीय सेना एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के लिए 15 मार्च 2025 को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर देगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। उम्मीदवार संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा में शामिल हुए बिना ही भारतीय सेना में सीधे अधिकारी पद पर नियुक्त हो सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 76 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स-

एनसीसी (पुरुष)- 70 पद

एनसीसी (महिला)- 6 पद

ये भी पढ़ें:UPSC CAPF से लेकर बैंक में 8,300+ पदों पर निकली सरकारी नौकरी
ये भी पढ़ें:यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी

योग्यता-

1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट में कम से कम 'बी' ग्रेड होना चाहिए।

2. उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

3. इस भर्ती के लिए सिर्फ अविवाहित पुरुष और महिलाएं ही आवेदन कर सकते हैं।

4. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी।

5. उम्मीदवारों की जन्मतिथि 2 जुलाई 2000 से पहले और 1 जुलाई 2006 के बाद की नहीं होनी चाहिए।

6. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।

चयन प्रक्रिया-

शॉर्टलिस्टिंग, एसएसबी, मेडिकल, मेरिट लिस्ट, जॉइनिंग लेटर

लेफ्टिनेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों की ट्रेनिंग की समयावधि 49 सप्ताह है। ट्रेनिंग के बाद उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट की रैंक मिलेगी। ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को हर महीने 56,100 रुपये का स्टाईपेंड दिया जाएगा। ट्रेनिंग के बाद उम्मीदवारों को करीब 17 से 18 लाख सालाना CTC दी जाएगी।