NPCIL Recruitment 2025 for 391 posts apply now at npcilcareers.co.in sarkari naukri NPCIL Recruitment 2025: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन में निकली सरकारी नौकरी, अभी करें अप्लाई, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़NPCIL Recruitment 2025 for 391 posts apply now at npcilcareers.co.in sarkari naukri

NPCIL Recruitment 2025: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन में निकली सरकारी नौकरी, अभी करें अप्लाई

  • NPCIL Recruitment 2025: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने असिस्टेंट साइंटिस्ट, नर्स और टेक्नीशियन के 391 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को npcilcareers.co.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 March 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on
NPCIL Recruitment 2025: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन में निकली सरकारी नौकरी, अभी करें अप्लाई

NPCIL Recruitment 2025 Apply Online: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी अपडेट है। न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने असिस्टेंट साइंटिस्ट, नर्स और टेक्नीशियन समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2025 तय की गई है। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 391 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी निकाली गई है-

1. असिस्टेंट साइंटिस्ट B- 45 पद

2. स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी/ साइंटिफिक असिस्टेंट (ST/SA)- 82 पद

3. स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी/ टेक्नीशियन - 226 पद

4. असिस्टेंट ग्रेड 1 (HR)- 22 पद

5. असिस्टेंट ग्रेड 1- (F&A) 4 पद

6. असिस्टेंट ग्रेड 1 (C&MM) - 10 पद

7. नर्स A - 1 पद

8. टेक्नीशियन C (X-Ray Technician)- 1 पद

योग्यता-

1. हर एक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अगल है।

2. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

3. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

4. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।

ये भी पढ़ें:UPSC CAPF से लेकर बैंक में 8,300+ पदों पर निकली सरकारी नौकरी
ये भी पढ़ें:नॉर्दर्न कोलफील्ड्स में निकली 1765 अप्रेंटिस पदों पर नौकरी, तुरंत करें अप्लाई

आवेदन शुल्क-

1. वैज्ञानिक सहायक-बी, श्रेणी- ।: वैतनिक प्रशिक्षु/वैज्ञानिक सहायक (एसटी/एसए), नर्स- ए पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 150 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।

2. श्रेणी ।।:- वैतनिक प्रशिक्षु / तकनीशियन (एसटी/टीएन), सहायक ग्रेड-1 (मा.सं.), सहायक ग्रेड-1 (वित्त एवं लेखा), सहायक ग्रेड-1 (सं. एवं सा.प्र.), तकनीशियन/सी (एक्स-रे तकनीशियन) पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।

3. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, भूतपूर्व सैनिक, डीओडीपीकेआईए, महिला आवेदकों और एनपीसीआईएल के कर्मचारियों को आवेदन मुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।