nursery admission in sarvodaya vidyalaya delhi सर्वोदय स्कूलों में नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया शुरू, नीजी स्कूलों में प्रवेश के लिए पांच मार्च को निकाला जाएगा ड्रॉ, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़nursery admission in sarvodaya vidyalaya delhi

सर्वोदय स्कूलों में नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया शुरू, नीजी स्कूलों में प्रवेश के लिए पांच मार्च को निकाला जाएगा ड्रॉ

  • दिल्ली के सर्वोदय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया शनिवार से शुरू गई है। सर्वोदय विद्यालय में इन कक्षाओं के दाखिले की प्रक्रिया 15 मार्च तक चलेगी।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, संवाददाताSun, 2 March 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
सर्वोदय स्कूलों में नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया शुरू, नीजी स्कूलों में प्रवेश के लिए पांच मार्च को निकाला जाएगा ड्रॉ

दिल्ली के सर्वोदय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया शनिवार से शुरू गई है। सर्वोदय विद्यालय में इन कक्षाओं के दाखिले की प्रक्रिया 15 मार्च तक चलेगी। बच्चों के दाखिले के लिए अभिभावकों के पास निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।

शिक्षकों ने बताया कि 15 दिन चलने वाली दाखिला प्रक्रिया के तहत अभिभावक अपने बच्चों के प्रवेश संबंधित जानकारी लेने के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क करके कर सकते हैं। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी किए हैं। अभिभावक स्कूल के प्रधानाचार्य से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। फॉर्म स्कूल के समय के दौरान उपलब्ध होंगे। स्कूल के सुरक्षा गार्ड के पास भी आवेदन फॉर्म ले सकते हैं। स्कूल में प्रवेश से संबंधित पूरी जानकारी दी जा रही है।

अभिभावक इन तिथियों का रखें विशेष ध्यान-

निदेशालय के अनुसार नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में सर्वोदय विद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया दिल्ली के निवासियों के लिए खुली है। आवेदन में गलती होने पर 18 मार्च को स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर इसकी सूचना दी जाएगी। इसके बाद, अभिभावक 18 और 19 मार्च को स्कूल पहुंचकर आवेदन में सुधार करवा सकते हैं। 20 मार्च को ड्रॅा आयोजित किया जाएगा। 21 मार्च को चयनित विद्यार्थियों की सूची नोटिस बोर्ड पर लगाई जाएगी।

नीजी स्कूलों में प्रवेश के लिए पांच मार्च को ड्रॉ निकाला जाएगा

राजधानी के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित समूह (डीजी) और दिव्यांग श्रेणी (सीडब्ल्यूएसएन) के छात्रों की आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है।

बुधवार को कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ निकाला जाएगा। ऐसे में शिक्षा निदेशालय ने अभिभावकों को सतर्क किया है कि दाखिला पक्का करने के लिए अभिभावक दलालों के झांसे में न आएं। दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड होगी। निदेशालय के संज्ञान में आया है कि कुछ संस्थान और लोग अभिभावकों को दाखिले के लिए लुभाने को लेकर दावा कर रहे हैं। ऐसे में अभिभावक इनके चंगुल में न फंसे।

निदेशालय ने कहा है कि अगर किसी के पास इस तरह के लोगों के फोन कॉल आते हैं तो शिकायत कर सकते हैं। ड्रॉ में जिन छात्रों का चयन होगा उन्हें निदेशालय स्कूल आवंटित करेगा। स्कूल आवंटन की सूचना छात्रों के अभिभावकों को मैसेज से देगा।

ये भी पढ़ें:पटना हाईकोर्ट में ग्रुप-सी के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन