RBSE Rajasthan Board has announced the new dates for Class 12 Business Studies exam RBSE Class 12th Exams 2025: राजस्थान बोर्ड 12वीं की बिजनेस स्टडीज परीक्षा की नई तारीख घोषित, इस दिन होगा एग्जाम, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE Rajasthan Board has announced the new dates for Class 12 Business Studies exam

RBSE Class 12th Exams 2025: राजस्थान बोर्ड 12वीं की बिजनेस स्टडीज परीक्षा की नई तारीख घोषित, इस दिन होगा एग्जाम

  • RBSE 12th Exams 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने कक्षा 12वीं की बिजनेस स्टडीज परीक्षा 2025 को दोबारा से आयोजित करने के लिए नई तारीख की घोषणा की है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
RBSE Class 12th Exams 2025: राजस्थान बोर्ड 12वीं की बिजनेस स्टडीज परीक्षा की नई तारीख घोषित, इस दिन होगा एग्जाम

Rajasthan Board Class 12 Exam 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने कक्षा 12वीं की बिजनेस स्टडीज परीक्षा 2025 को दोबारा से आयोजित करने के लिए नई तारीख की घोषणा की है। आरबीएससी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कक्षा 12वीं के कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स की बिजनेस स्टडीज की रद्द परीक्षा को अब 9 अप्रैल 2025 को पुनः आयोजित किया जाएगा। पहले इस परीक्षा की तिथि 22 मार्च 2025 तय की गई थी, लेकिन प्रश्नपत्र में पिछले साल के प्रश्न दोहराने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

आरबीएससी ने अपने ऑफिशियल एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट किया है कि "राजस्थान बोर्ड - 12वीं कक्षा वाणिज्य वर्ग की निरस्त की गई व्यवसाय अध्ययन विषय की परीक्षा बुधवार 9 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।"

बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि कॉमर्स स्ट्रीम के लिए 22 मार्च, 2025 को आयोजित कक्षा 12 के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का पेपर रद्द कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि प्रश्न पत्र तैयार करने में लापरवाही करने वाले पेपर सेटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आरबीएसई कक्षा 12 की बिजनेस स्टडीज परीक्षा अब संस्कृत साहित्य और भाषा के साथ 9 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।

राजस्थान बोर्ड की आगामी परीक्षाएं इस प्रकार हैं-

2 अप्रैल 2025 - अंग्रेजी साहित्य, टंकण लिपि (हिन्दी)

3 अप्रैल 2025 - समाजशास्त्र

4 अप्रैल 2025- ऋग्वेद/शुक्ल यजुर्वेद/कृष्ण यजुर्वेद/सामवेद/अथर्ववेद/न्याय दर्शन/वेदान्त दर्शन/मीमांसा दर्शन/जैन दर्शन/निम्बार्क दर्शन/वल्लभ दर्शन/सामान्य दर्शन/रामानन्द दर्शन/व्याकरण शास्त्र/साहित्य शास्त्र/पुराणेतिहास/धर्मशास्त्र/ ज्योतिष शास्त्र/सामुद्रिक शास्त्र/वास्तुविज्ञान/पौरोहित्य शास्त्र

5 अप्रैल 2025- हिन्दी साहित्य/उर्दू साहित्य/सिन्धी साहित्य/गुजराती साहित्य/पंजाबी साहित्य/राजस्थानी साहित्य /फारसी/प्राकृत भाषा/टंकण लिपि (अंग्रेजी)

9 अप्रैल 2025- संस्कृत साहित्य, संस्कृत भाषा, बिजनेस स्टडीज

कक्षा 12 की परीक्षाएं 6 मार्च को शुरू हुई थीं और 6 अप्रैल को समाप्त होने वाली थीं। हालांकि, कक्षा 12 की बीएसटी परीक्षा के संशोधित कार्यक्रम के साथ, परीक्षाएं अब 9 अप्रैल को समाप्त होंगी।

छात्र सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे के बीच एक ही पाली में परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करना चाहिए। उम्मीदवार अपने साथ परीक्षा में एडमिट कार्ड की कॉपी जरूर लेकर जाएं।