RPF Constable Answer Key : आरआरबी वेबसाइट पर जारी होगी आरपीएफ कांस्टेबल आंसर-की, जानें दौड़ के नियम
- RPF Constable Answer Key 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती को लेकर सीबीटी मोड में हुई लिखित परीक्षा की आंसर-की जारी करेगा। अभ्यर्थी अपने रीजनल आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

RPF Constable Answer Key 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती को लेकर सीबीटी मोड में हुई लिखित परीक्षा की आंसर-की जारी करेगा। अभ्यर्थी अपने रीजनल आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। आरपीएफ कांस्टेबल सीबीटी के उम्मीदवारों को आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी दिया जाएगा। आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का आयोजन 2 मार्च 2025 से 20 मार्च 2025 तक किया गया। आपको बता दें कि आरपीएफ में पिछले वर्ष अप्रैल माह में कांस्टेबल के 4208 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिए गए थे। इस भर्ती में लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
आरपीएफ कांस्टेबल सीबीटी में जो पास होंगे उन्हें फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट व फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। पीईटी व पीएमटी में पास अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। एक्स-सर्विसमैन को पीईटी टेस्ट नहीं देना होगा लेकिन पीएमटी टेस्ट और डीवी राउंड में भाग लेना होगा।
कद-काठी कितनी हो
इस भर्ती के लिए होने वाले फिजिकल टेस्ट में जनरल और ओबीसी कैटेगिरी में पुरुष उम्मीदवारों के लिए 165 सेंटीमीटर लंबाई रखी गई है। वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए 157 सेंटीमीटर है। एससी/एसटी पुरुष उम्मीदवारों के लिए 160 सेंटीमीटर हाईट रखी गई है। यहीं पर महिला उम्मीदवारों के लिए 152 सेंटीमीटर हाईट निर्धारित की गई है।
इसके अलावा कांस्टेबल के लिए जनरल, ओबीसी, एससी और एसटी के पुरुष उम्मीदवारों को 5 मिनट 45 सेकेंड में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी। सब इंस्पेक्टर के लिए 1600 मीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी।
शुरुआती वेतन - कांस्टेबल - 21700, एसआई - 35400
सैलरी
आरपीएफ में सब इंस्पेक्टर की बेसिक सैलरी 35,400 रुपये प्रति माह है. जबकि कांस्टेबल की सैलरी 21,700 रुपये है।