RSMSSB Animal Attendant Result download pdf : rajasthan rssb pashu parichar result declared direct link RSMSSB Animal Attendant Result Download Pdf : राजस्थान पशु परिचर रिजल्ट जारी, यहां करें चेक, पीडीएफ लिंक, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB Animal Attendant Result download pdf : rajasthan rssb pashu parichar result declared direct link

RSMSSB Animal Attendant Result Download Pdf : राजस्थान पशु परिचर रिजल्ट जारी, यहां करें चेक, पीडीएफ लिंक

  • RSMSSB Pashu Parichar Result Result Download Pdf : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशु परिचर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। नीचे पीडीएफ फाइल में देखें परिणाम -

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरFri, 4 April 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
RSMSSB Animal Attendant Result Download Pdf : राजस्थान पशु परिचर रिजल्ट जारी, यहां करें चेक, पीडीएफ लिंक

RSMSSB Pashu Parichar Result Result Download Pdf : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशु परिचर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा में बैठने वाले लाखों अभ्यर्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। नीच दिए लिंक पर क्लिक कर इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। परीक्षा में कुल 3 लाख 82 अभ्यर्थी पास हुए हैं। परीक्षा का आयोजन दिनांक 01 दिसंबर 2024 (दो पारी), 02.12.2024 (दो पारी) व 03.12.2024(दो पारी) कुल छह पारियों में होने के कारण नॉर्मलाईजेशन / स्केलिंग निम्न सूत्र के अनुसार किया गया है। 10 फीसदी से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प/गोले को गहरा नहीं करने के कारण 15926 अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया गया है।

24 जनवरी को पशु परिचर भर्ती परीक्षा की प्रारंभिक आंसर-की जारी की गई थी। चयन बोर्ड ने बहुत से प्रश्नों को डिलीट किया है। तय फॉर्मूले के हिसाब से इसके मार्क्स दिए गए हैं। इस भर्ती परीक्षा के जरिए पशु परिचर के 6433 पद भरे जाएंगे। परीक्षा के बाद इस भर्ती में 499 पदों की बढ़ोतरी की गई है। पहले इस भर्ती में 5934 पद थे।

नीचे देखें अपना रिजल्ट (पीडीएफ फाइल में तलाशें अपना रोल नंबर)

ऊपर दी गई फाइल न खुलने पर इस लिंक पर क्लिक करें

17.63 लाख में से 10.52 लाख ने दी थी परीक्षा

राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा में प्रदेश स्तर पर 6 चरणों में कुल 7 लाख 11 हजार 331 अभ्यर्थी लाख अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कुल पंजीकृत 17 लाख 63 हजार 897 अभ्यर्थियों में से 10 लाख 52 हजार 566 अभ्यर्थी ही उपस्थित रहे। 7 लाख 11 हजार 331 अभ्यर्थी एग्जाम देने के लिए नहीं पहुंचे। परीक्षा देने के लिए करीब 59.67 प्रतिशत अभ्यर्थी ही आए थे।

RSMSSB Animal Attendant Result : यूं चेक कर सकेंगे पशु परिचर रिजल्ट

- rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।

- Animal Attendant Result के लिंक पर क्लिक करें।

- पीडीएफ फाइल खुलने पर अपना रोल नंबर तलाशें व कटऑफ देखें

परीक्षाओं में अनुपस्थित रहने पर लगेगी पैनल्टी

आरएसएमएसएसबी की भर्ती परीक्षाओं में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों पर अब पैनल्टी भी लगेंगी। अब यदि कोई अभ्यर्थी एक वित्तीय वर्ष में होने वाली किन्ही दो परीक्षाओं में उपस्थित नहीं होगा तो अभ्यर्थी के ऑनलाइन आवेदन की सुविधा को ब्लॉक कर दिया जाएगा। जो शुल्क 750 रुपए की राशि चुकाने पर ही अन ब्लॉक किया जाएगा। उनके वन टाइम रजिस्ट्रेशन को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। यदि अभ्यर्थी फिर उसी वित्तीय वर्ष में दो और परीक्षाओं में अनुपस्थित रह जाते हैं तो उसके ऑनलाइन आवेदन की सुविधा को पुनः ब्लॉक कर दिया जाएगा और वापस तभी सुविधा उपलब्ध होगी जब पेनल्टी शुल्क दोगुना ना यानि 1500 रुपए नहीं चुका देता है।