SSC Recruitment 2025: एसएससी असिस्टेंट सेक्रेट्रिएट पद भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, देखें डिटेल्स
- Latest Sarkari Bharti 2025: एसएससी ने सीनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/अपर डिविजन क्लर्क और जूनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/लोअर डिविजन क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

SSC CSCS Recruitment 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/अपर डिविजन क्लर्क और जूनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/लोअर डिविजन क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा। आवेदन प्रक्रिया आज 20 मार्च 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 तय की गई है। फीस जमा करने की अंतिम तिथि भी 10 अप्रैल 2025 ही है। अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
सीनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/अपर डिविजन क्लर्क और जूनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/लोअर डिविजन क्लर्क पदों के लिए कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन मई-जून 2025 में संभावित है।
वैकेंसी डिटेल्स-
1. सीनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/अपर डिविजन क्लर्क- 70 पद
2. जूनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/लोअर डिविजन क्लर्क- 36 पद
योग्यता-
1. जूनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/लोअर डिविजन क्लर्क के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है।
2. सीनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/अपर डिविजन क्लर्कके लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है।
3. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
4. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।
SSC CSCS Recruitment 2025: भर्ती के लिए कैंडिडेट कैसे अप्लाई करें-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा कीजिए।
6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।