OPSC Medical Officer Recruitment 2025: 5000+ मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली सरकारी नौकरी, जानें योग्यता समेत खास बातें
- OPSC Medical Officer Recruitment 2025: ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने 5248 मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को opsc.gov.in पर जाना होगा।

OPSC Medical Officer Recruitment 2025: ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाना होगा।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 5248 पदों पर मेडिकल ऑफिसर्स की नियुक्ति की जाएगी। जिसमें 411 पद जनरल, 736 पद SEBC, 1620 पद एससी और 2481 पद एसटी के लिए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च 2025 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए आवेदन बिल्कुल निशुल्क है।
योग्यता-
1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त किसी इंस्टीट्यूट या कॉलेज से एमबीबीएस या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
2. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों की जन्मतिथि 2 जनवरी 1993 से पहले और 1 जनवरी 2004 के बाद की नहीं होनी चाहिए।
3. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
4. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।
OPSC Medical Officer Recruitment 2025: भर्ती के लिए कैंडिडेट कैसे अप्लाई करें-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को जमा कीजिए।
6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा की संभावित तारीख 11 मई 2025 है। परीक्षा का आयोजन कटक/भुवनेश्वर में होगा।