Bihar Amin Result 2023: अमीन का रिजल्ट रद्द, 21 से फिर प्रमाण पत्रों की जांच
Bihar Amin Result 2023: सभी अभ्यर्थियों को पुन डॉक्यूमेंट व इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। प्रमाण पत्र का सत्यापन 21 मार्च से शुरू हो जायेगा। अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन 22 मार्च तक चलेगा।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधीन अमीन के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए जारी रिजल्ट को रद्द कर दिया गया है। बीसीईसीईबी के नोडल पदाधिकारी ने कहा कि ऑनलाइन एग्जाम के आधार 31 जनवरी से सात फरवरी तक एवं 24 फरवरी को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व इंटरव्यू आयोजित की गयी थी, इसके बाद इसमें परीक्षाफल जारी किया गया था। परीक्षाफल प्रकाशन के बाद समीक्षा के क्रम में कुछ त्रुटि सामने आयी है, जिसके कारण परीक्षाफल रद्द कर दिया गया है। सभी अभ्यर्थियों को पुन डॉक्यूमेंट व इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। प्रमाण पत्र का सत्यापन 21 मार्च से शुरू हो जायेगा। अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन 22 मार्च तक चलेगा।
मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी
जांच के क्रम में पाया गया कि लोहार जाति के अभ्यर्थियों को अत्यंत पिछड़ा वर्ग में जाने के कारण एसटी कोटि की पात्रता-प्राप्त अभ्यर्थियों की संख्या उपलब्ध सीटों की संख्या से कम हो गयी। अत पर्याप्त संख्या में एसटी कोटि के अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं रहने के कारण पूर्व प्रकाशित सूची में से नीचे के एसटी कोटि के मेधाक्रम वाले अभ्यर्थियों को पात्रता सत्यापन तथा मूल प्रमाण पत्रों की जांच के लिये पुन बुलाया जायेगा। इसके साथ महिला अभ्यर्थियों के मेरिट लिस्ट में भी गड़बड़ी हुई है ।