NEET Answer Key 2023: Answer Key of NEET UG exam released at neet nta nic in see direct link here NEET Answer Key 2023: नीट यूजी परीक्षा की 'आंसर की' neet.nta.nic.in पर जारी, यहां देखिए डायरेक्ट लिंक, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET Answer Key 2023: Answer Key of NEET UG exam released at neet nta nic in see direct link here

NEET Answer Key 2023: नीट यूजी परीक्षा की 'आंसर की' neet.nta.nic.in पर जारी, यहां देखिए डायरेक्ट लिंक

NEET Answer Key 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा की आंसर की 2023 जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) 2023 में भाग लिया हो वे अपनी आं

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 June 2023 05:48 PM
share Share
Follow Us on
NEET Answer Key 2023: नीट यूजी परीक्षा की 'आंसर की' neet.nta.nic.in पर जारी, यहां देखिए डायरेक्ट लिंक

NEET Answer Key 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा की आंसर की 2023 जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) 2023 में भाग लिया हो वे अपनी आंसर की एनटीए नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। नीट यूजी की यह आंसर की अभी प्रॉविजनल हैं यानी आंसर की पर आपत्तियां लेने के बाद अभी फाइनल आंसर की जारी की जाएंगी।

नीट यूजी 2023 आंसर की के साथ एनटीए ने ओएमआर शीट की स्कैन्ड कॉपियां और अभ्यर्थियों के रिस्पॉन्स भी जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी अपनी ओएमआर शीट ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

एनटीए के नोटिस के नीट यूजी प्रॉविजनल 'आंसर की' जिन अभ्यर्थियों को पूछे गए प्रश्नों या उनके विकल्पों को लेकर कोई आपत्ति हो तो वे 6 जून तक इस संबंध में अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थियों को प्रति आपत्ति के हिसाब से 200 रुपए जमा कराने होंगे।

ऐसे डाउनलोड करें नीट यूजी 'आंसर की'
एनटीए नीट की वेबसाइअ neet.nta.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे लिंक NEET UG Answer Key 2023 पर क्लिक करें।
अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट बटन दबाएं।
अब आपकी आंसर की आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
अपनी आंसर की चेक करें और इसे डाउनलोड करें। 

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CG Board Result , MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|