NEET UG 2024 : कोचिंग हब के अलावा दूसरे शहरों से भी निकले नीट टॉपर, यहां समझें पूरा गणित
नीट यूजी सेंटर वाइज रिजल्ट के अनुसार नीट परीक्षा के लिए कोचिंग हब वाले शहर सीकर, कोटा और कोट्टयम के अलावा दूसरे शहरों में भी परीक्षा देने वाले छात्र 700 से अधिक अंक हासिल करने में कामयाब हुए हैं।

नीट यूजी परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार के पास मौजूद आंकड़ों की मानें तो इस बार की परीक्षा में कुल 23.33 लाख छात्रों ने प्रतिभाग किया था। इसमें से 1404 परीक्षा केंद्रों से 2321 छात्रों को 700 से अधिक अंक मिले हैं। ये परीक्षा केंद्र 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 276 शहरों में थे। आंकड़ों के अनुसार नीट परीक्षा के लिए कोचिंग हब वाले शहर सीकर, कोटा और कोट्टयम के अलावा दूसरे शहरों में भी परीक्षा देने वाले छात्र 700 से अधिक अंक हासिल करने में कामयाब हुए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ''यह सच है कि सीकर, कोटा और कोट्टायम जैसे कोचिंग फैक्ट्री कहे जाने वाले केंद्रों से परीक्षा देने वाले कई छात्र 700 या उससे अधिक अंक प्राप्त कर सके। लेकिन अन्य शहरों से परीक्षा देने वाले कई अन्य विद्यार्थी भी इस श्रेणी में स्थान बना सकें। ऐसा प्रतीत होता है कि नीट के सिलेबस को उच्च माध्यमिक कक्षा के सिलेबस से जोड़ने का परिणाम मिलना शुरू हो गया है।''
यहां भी 700 से ज्यादा अंक मिले
शहर छात्र संख्या
लखनऊ 35
कोलकाता 27
लातूर 25
नागपुर 20
फरीदाबाद 193
नांदेड़ 18
इंदौर 17
कटक 16
कानपुर 16
कोल्हापुर 14
नोएडा 14
आगरा 13
अलीगढ़ 13
केद्र और शहरवार अंकों का गणित
अंक शहर केंद्र
650-699 509 4,044
600-649 540 4,484
550-599 548 4,563
नीट के नतीजे को ऐसे समझें
01 से 100 रैंक वाले छात्र 56 शहरों के 95 केंद्रों से हैं।
101 से 1000 रैंक वाले 187 शहरों के 706 केंद्रों से हैं।
1001 से 10 हजार रैंक वाले 431 शहरों के 2959 केंद्रों से।
10001 से 50 हजार रैंक वाले 523 शहरों के 4,283 केंद्रों से।
50001 से 11 लाख रैंक वाले 546 शहरों के 4,542 केंद्रों से जुड़े हैं।
11 लाख से 15 लाख रैंक वाले 539 शहरों के 4,470 केंद्रों से हैं।
नीट 2023 के नतीजों का गणित
700 से 720 अंक पाने वाले छात्र 116 शहरों के 310 केंद्रों से थे।
650 से 699 अंक पाने वाले 381 शहरों के 2431 केंद्रों के थे।
600 से 649 अंक पाने वाले 464 केंद्रों के 3,434 केंद्रों से थे।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के शहर और केंद्र-वार परिणाम जारी किए, जो प्रश्नपत्र लीक सहित कथित अनियमितताओं को लेकर जांच के दायरे में है। डेटा के विश्लेषण से संकेत मिलता है कि पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं से कथित तौर पर लाभान्वित होने वाले उम्मीदवारों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन कुछ केंद्रों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों की संख्या अधिक है। राजस्थान के सीकर के केंद्रों के 2,000 से अधिक नीट-यूजी अभ्यर्थियों ने 650 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 4,000 से अधिक ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।