RRB Ministerial & Isolated Posts Recruitment 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड ने मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड कैटगरी पोस्ट की स्किल टेस्ट व परफॉर्मेंस टेस्ट की सिटी डिटेल्स जारी
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती 2019 के अभ्यर्थियों के स्किल टेस्ट व परफॉर्मेंस टेस्ट की सिटी डिटेल्स जारी कर दिए गए हैं। रेलवे की मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड...

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती 2019 के अभ्यर्थियों के स्किल टेस्ट व परफॉर्मेंस टेस्ट की सिटी डिटेल्स जारी कर दिए गए हैं। रेलवे की मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी के 1663 पदों पर भर्ती के लिए हुई सीबीटी/लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अब स्किल टेस्ट की डेट, सिटी और शिफ्ट की इन्फॉर्मेशन आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइटों से डाउनलोड कर सकते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) प्रयागराज के अभ्यर्थी http://www.rrbald.gov.in/ पर जाकर स्किल टेस्ट के लिए एग्जाम सिटी, शिफ्ट आदि के बारे में सूचना डाउनलोड कर सकते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, आरआरबी की मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती 2019 (विज्ञान संख्या - CEN-03-2019) कैटगरी 1 और 2 स्टेनोग्राफी के स्किल टेस्ट 27, 28, 29 और 30-10-2021 को होने को प्रस्तावित था जो स्थगित कर दिया गया था।
आरआरबी मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती 2019 के शेष रह गए अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट/परफॉर्मेंस टेस्ट 15-12-2021 से 18-12-2021 तक (4 दिन) आयोजित किया जाएगा। इस टेस्ट के लिए अभ्यर्थियों की डेट सिटी की सूचना टेस्ट की तिथि से 10 दिन पहले आरआरबी की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। वहीं आरआरबी के इस स्किल टेस्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड टेस्ट की डेट से 4 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। यानी 15 दिसंबर 2021 को होने वाले स्किल टेस्ट के लिए 11 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
इन पदों के लिए होगा स्किल टेस्ट-
जूनियर स्टेनोग्राफर (हिन्दी व अंग्रेजी), स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर, चीफ लॉ असिस्टेंट, हेड कुक व कुक, फोटोग्राफर, फिजिकल ट्रेन (पुरुष व महिला), लैब्रोटरी असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट, केमिस्ट, फिंग प्रिंट एक्जामनर, सीनियर पब्लीसिटी इंस्पेक्टर व पब्लीसिटी इंस्पेक्टर, असिस्टेंट मिस्ट्रेस (स्कूल), म्यूजिक मिस्ट्रेज, डांस मिस्ट्रेस, पीजीटी-टीजीटी टीचर।