शिक्षक भर्ती: डूंगरपुर जिले में लगातार चौथे दिन भी हालात तनावपूर्ण, पुलिस फोर्स तैनात
राजस्थान के डूंगरपुर जिले में युवाओं के हिंसक प्रदर्शन के चलते हालात रविवार को लगातार चौथे दिन भी तनावपूर्ण बने रहे हालांकि पुलिस के अनुसार स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। प्रदर्शनकारियों ने शनिवार...

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में युवाओं के हिंसक प्रदर्शन के चलते हालात रविवार को लगातार चौथे दिन भी तनावपूर्ण बने रहे हालांकि पुलिस के अनुसार स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। प्रदर्शनकारियों ने शनिवार रात को एक पिकअप को आग लगा दी और कुछ संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया।
डूंगरपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने रणसागर क्षेत्र में तड़के करीब तीन बजे एक पिकअप को आग लगा दी और आवासीय क्षेत्रों में भी घुस गए।
डूंगरपुर में कानून व्यवस्था को देखने के लिए तैनात एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थिति तनाव पूर्ण है और क्षेत्र में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे है।
उल्लेखनीय है कि अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) से जुड़ी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवा बृहस्पतिवार शाम को उग्र हो गए। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस दल पर पथराव किया और पुलिस वाहनों सहित 25 से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
शुक्रवार को हिंसा के दौरान डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस दल पर पथराव किया और कुछ बसों को आग लगा दी थी। एक पेट्रोल पंप पर भी लूटपाट की गयी थी। प्रशासन ने एहतियातन जिले में निषेधाज्ञा लगाते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।
प्रदर्शनकारियों ने उदयपुर—अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग को खेरवाडा के पास बृहस्पतिवार से बंद कर रखा है।