UGC has declared 24 universities as fake: Pradhan maximum 8 universities in Uttar pradesh are fake यूजीसी ने 24 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया : प्रधान, यूपी में सबसे ज्यादा 8 विश्वविद्यालय फर्जी, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC has declared 24 universities as fake: Pradhan maximum 8 universities in Uttar pradesh are fake

यूजीसी ने 24 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया : प्रधान, यूपी में सबसे ज्यादा 8 विश्वविद्यालय फर्जी

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 24 ‘स्वयंभू’ संस्थानों को फर्जी घोषित किया है। दो और संस्थानों को नियमों का उल्लंघन करता...

Anuradha Pandey एजेंसी, ऩई दिल्लीTue, 3 Aug 2021 08:30 AM
share Share
Follow Us on
यूजीसी ने 24 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया : प्रधान, यूपी में सबसे ज्यादा 8 विश्वविद्यालय फर्जी

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 24 ‘स्वयंभू’ संस्थानों को फर्जी घोषित किया है। दो और संस्थानों को नियमों का उल्लंघन करता पाया गया है।
प्रधान ने लोकसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय शिक्षा परिषद के मामले, लखनऊ और आईआईपीएम, नई दिल्ली अदालत में विचाराधीन हैं।

उत्तर प्रदेश में ऐसी सबसे ज्यादा आठ फर्जी यूनिवर्सिटी हैं। इनमें वरणासेया संस्कृत विश्वविद्याल-वाराणसी, महिला ग्राम विद्यापीठ- इलाहाबाद, गांधी हिंदी विद्यापीठ- इलाहाबाद, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्पलेक्स होमयोपेथी- कानपुर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस ओपन यूनिवर्सिटी- अलीगढ़, उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय- मथुरा, महाराण प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय- प्रतापगढ़ और इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद- नोएडा शामिल हैं। 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी ऐसी सात फर्जी यूनिवर्सिटी हैं। इनमें कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, वोकेशनल यूनिवर्सिटी, एडीआर सेंट्रीय ज्यूरिडिशल यूनिवर्सिटी, इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एंप्लॉयमेंट और अध्यात्मिक विश्वविद्यालय शामिल हैं।, जबकि ओडिशा और पश्चिम बंगाल में दो-दो ऐसे विश्वविद्यालय हैं।