UPTET 2019: Apply for UPTET from November 1 millions of applications expected UPTET 2019: आज से करें यूपीटीईटी के लिए करें आवेदन, 15 लाख के आसपास आवेदन की संभावना, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UPTET 2019: Apply for UPTET from November 1 millions of applications expected

UPTET 2019: आज से करें यूपीटीईटी के लिए करें आवेदन, 15 लाख के आसपास आवेदन की संभावना

 उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए कल से आवेदन शुरू होंगे। इस साल 15 लाख के आसपास आवेदन की संभावना जताई जा रही है।  इस बार परीक्षार्थियों को आवेदन बड़ी सावधानी से भरने होंगे,...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 1 Nov 2019 09:47 AM
share Share
Follow Us on
UPTET 2019: आज से करें यूपीटीईटी के लिए करें आवेदन, 15 लाख के आसपास आवेदन की संभावना

 उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए कल से आवेदन शुरू होंगे। इस साल 15 लाख के आसपास आवेदन की संभावना जताई जा रही है।  इस बार परीक्षार्थियों को आवेदन बड़ी सावधानी से भरने होंगे, क्योंकि इस साल संशोधन का अवसर नहीं दिया जाएगा। आपका भरा हुआ आवेदन ही अंतिम माना जाना जाएगा। फाइनल सेव के बाद इसमें कोई भी संशोधन मान्य नहीं होगा। लिहाजा  पंजीकरण करने के बाद उसका प्रिंट लें और उसमें अंकित सभी प्रविष्ठियों का मिलान करें। इसके बाद ही फाइनल सेव का बटन दबाएं।

आपको बता दें कि पिछले साल जून में बीएड को प्राथमिक स्तर की कक्षाओं में पढ़ाने के लिए मान्य किया था। उसके बाद से आवेदकों की संख्या में इजाफा हुआ है। 18 नवंबर 2018 को आयोजित टीईटी के लिए तकरीबन 22 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 17.83 लाख आवेदकों को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी हुआ था। 

टीईटी ( UP TET 2019 ) पैटर्न
ढाई घंटे की परीक्षा में 150 प्रश्नों के उत्तर देने हैं। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। परिषदीय विद्यालयों का पाठ्यक्रम तैयार है तो टीईटी पास होने में कठिनाई नहीं होगी।  आवेदन पत्र पर अभ्यर्थी अपना हस्ताक्षरयुक्त फोटो ही अपलोड करें। आवेदन करने से पहले ही इसे स्कैन करके रखें।

आवेदन करते समय जिस मोबाइल नंबर का उल्लेख करें, उसे अपने पास रखें। शपथपत्र को सबमिट करने के लिए इसी नंबर पर ओटीपी आएगा।  एक अभ्यर्थी एक से अधिक आवेदन करेगा तो अंतिम आवेदन को ही मान्य मानते हुए बाकी सभी आवेदन निरस्त कर दिये जाएंगे। 

इस बार बरती जा रही है सख्ती
परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए नियमों को और सख्त किया गया है ताकि पेपर लीक होने की कोई आशंका न रहे। विशेष सचिव देव प्रताप सिंह की ओर से गुरुवार को जारी शासनादेश में कहा गया है कि परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक, नामित पर्यवेक्षक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को कैमरायुक्त स्मार्टफोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। कक्ष निरीक्षक के स्मार्टफोन लाने पर पहले से रोक है।