Top 5 Jobs 2025 of April Month from railway to UPSC for thousands posts Sarkari Naukri Top 5 Jobs 2025: रेलवे से लेकर यूपीएससी तक हजारों पदों पर सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस, देखें टॉप 5 जॉब्स, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Top 5 Jobs 2025 of April Month from railway to UPSC for thousands posts Sarkari Naukri

Top 5 Jobs 2025: रेलवे से लेकर यूपीएससी तक हजारों पदों पर सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस, देखें टॉप 5 जॉब्स

Latest Top 5 Jobs 2025: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो देश के विभिन्न विभागों में 7,529 पदों पर सरकारी नौकरी निकाली गई है। आज की टॉप 5 जॉब्स की लिस्ट जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 07:33 PM
share Share
Follow Us on
Top 5 Jobs 2025: रेलवे से लेकर यूपीएससी तक हजारों पदों पर सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस, देखें टॉप 5 जॉब्स

Latest Sarkari Bharti 2025: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो देश के विभिन्न विभागों में हजारों पदों पर सरकारी नौकरी निकाली गई है। आइए आपको आज की टॉप 5 जॉब्स लिस्ट के बारे में बताते हैं, जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं। इनमें रेलवे अप्रेंटिस की 1007 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 1711 पद , बिहार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पद, टेक्नीशियन के 200 पद और यूपीएससी के 111 पदों की भर्ती शामिल हैं।

RRC SECR Apprentice Recruitment 2025: रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) आरआरसी नागपुर डिवीजन ने दसवीं पास युवाओं के लिए बंपर पदों पर सरकारी नौकरी निकाली है। रेलवे ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर 1007 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 5 अप्रैल 2025 से शुरू हो गई है तो आप इंतजार किस बात का कर रहे हैं, अभी आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं और अपना आवेदन फॉर्म जमा कीजिए। ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि 4 मई 2025 है।

BPSC Assistant Professor Recruitment 2025: बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025

बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1711 पदों पर भर्ती के आवेदन 8 अप्रैल से शुरू हो गए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर 7 मई 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। ये भर्तियां राज्य के स्वास्थ्य विभाग के तहत मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों के लिए की जाएंगी। मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों के 25 विभागों (स्पेशियलिटी) के लिए ये वैकेंसी निकाली गई हैं।

ये भी पढ़ें:BPSC: बिहार में असिस्टेंट इंजीनियर के 1024 पदों पर निकली सरकारी नौकरी
ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में 200 एडीईओ पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, अभी करें अप्लाई

Bihar CHO Recruitment 2025: बिहार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती 2025

बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) की ओर से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाना होगा। आवेदन प्रक्रिया 5 मई 2025 सुबह 10 बजे से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई 2025 शाम 6 बजे तक निर्धारित की गई है।

NCL Technician Recruitment 2025: एनसीएल टेक्नीशियन भर्ती 2025

नॉर्थन कोलफील्ड लिमिटेड (NCL) ने 10वीं-ITI पास युवाओं के लिए टेक्नीशियन पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो नौकरी पाने का आप के पास गोल्डन चांस है। आवेदन प्रक्रिया 17 अप्रैल 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मई 2025 तय की गई है, इसलिए आज ही आवेदन करें। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 200 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट nclcil.in पर जाना होगा।

UPSC Recruitment 2025: यूपीएससी भर्ती 2025

संघ लोक सेवा आयोग (upsc) ने असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर और अन्य पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 111 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मई 2025 तय की गई है। उम्मीदवार 2 मई 2025 तक आवेदन फॉर्म को प्रिंट कर सकते हैं।