UP Board Exam 2025: High school and intermediate examinations will be held at 8140 centers across the state यूपी बोर्ड : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा प्रदेशभर के 8140 केंद्रों पर होगी, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board Exam 2025: High school and intermediate examinations will be held at 8140 centers across the state

यूपी बोर्ड : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा प्रदेशभर के 8140 केंद्रों पर होगी

  • यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 प्रदेशभर के 8140 केंद्रों पर होगी। बोर्ड ने प्रदेशभर से मिली 2311 आपत्तियों का निस्तारण करते हुए रविवार शाम केंद्रों की अंतिम सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट https// upmsp. edu. in/ पर जारी कर दी।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराज, मुख्य संवाददाताMon, 9 Dec 2024 07:43 AM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा प्रदेशभर के 8140 केंद्रों पर होगी

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 प्रदेशभर के 8140 केंद्रों पर होगी। बोर्ड ने प्रदेशभर से मिली 2311 आपत्तियों का निस्तारण करते हुए रविवार शाम केंद्रों की अंतिम सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट https// upmsp. edu. in/ पर जारी कर दी। आपत्तियों के बहाने 658 स्कूल प्रबंधकों ने केंद्र बनाने का अनुरोध किया था लेकिन बोर्ड के अधिकारियों ने सभी अर्जियों को रद्दी की टोकरी में फेंक दिया। इसके उलट दो केंद्र कम कर दिए गए हैं। आजमगढ़ और जौनपुर में एक-एक वित्तविहीन स्कूलों को परीक्षा केंद्रों की सूची से बाहर किया गया है।

सचिव भगवती सिंह ने बताया कि जिलेस्तर से दोनों स्कूलों के नाम डिलीट नहीं हो पाए थे। डीएम की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति के अनुरोध पर दो स्कूलों को कम किया गया है। वैसे तो बोर्ड ने ऑनलाइन 7,657 परीक्षा केंद्र तय किए थे लेकिन जिलेस्तर पर आपत्तियों के निस्तारण के बाद केंद्रों की संख्या बढ़कर 8142 हो गई थी। आपत्तियां आमंत्रित की गई थी। सूची सात दिसंबर की बजाय रविवार को जारी हो सकी। पिछले साल 8265 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई थी।

यूपी बोर्ड परीक्षाएं सिर्फ 12 दिनों में आयोजित हो रही हैं

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं-12वीं की बोर्ड की एग्जाम की डेटशीट पहले ही जारी कर दी है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च, 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी। इस साल यूपी बोर्ड परीक्षाएं सिर्फ 12 दिनों में आयोजित हो रही हैं, सिर्फ 12 दिनों में दसवीं और 12वीं दोनों के एग्जाम खत्म हो जाएंगे। स्टूडेंट्स UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर डेटशीट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होली से पहले 12 मार्च को खत्म हो रही हैं। इस साल 13 मार्च होलिका दहन और 14 मार्च को रंग है।