UP NEET PG 2025 special stray vacancy round choice filling begins at upneet.gov.in know schedule UP NEET PG 2025: यूपी नीट पीजी 2025 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग शुरू, जानें डिटेल्स, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP NEET PG 2025 special stray vacancy round choice filling begins at upneet.gov.in know schedule

UP NEET PG 2025: यूपी नीट पीजी 2025 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग शुरू, जानें डिटेल्स

  • UP NEET PG 2025 Counseling: यूपी नीट पीजी 2025 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है।च्वाॅइस फिलिंग करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 March 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
UP NEET PG 2025: यूपी नीट पीजी 2025 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग शुरू, जानें डिटेल्स

UP NEET PG 2025: चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय, उत्तर प्रदेश (DMET) ने यूपी नीट पीजी 2025 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग के लिए च्वाॅइस फिलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। च्वाॅइस फिलिंग करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाना होगा।

उम्मीदवारों को च्वाॅइस फिलिंग करने के लिए 5 दिन का समय यानी की अंतिम तिथि 17 मार्च 2025 (सुबह 10 बजे तक) तय की गई है। इसके बाद 17 मार्च 2025 को सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया जाएगा। उम्मीदवार 18 मार्च 2025 से 20 मार्च 2025 तक अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं और एडमिशन प्रक्रिया की तिथि की यही है। चयनित उम्मीदवारों को उनके आवंटित कॉलेज में 20 मार्च 2025 तक रिपोर्ट करना होगा।

अभ्यर्थियों को सीट आवंटन, उनकी च्वाॅइस फिलिंग और सीट उपलब्धता के आधार पर की जाएगी। अभ्यर्थियों को अपना एडमिशन सुनिश्चित करने के लिए, आवंटित कॉलेज में जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ निर्धारित समयावधि में पहुंचना होगा।

उम्मीदवार च्वाॅइस फिलिंग कैसे करें-

1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाना होगा।

2. अब आपको "UP NEET PG 2025" काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।

4. इसके बाद आपको अपनी च्वाॅइस फिलिंग करनी होगी।

5. इसके बाद आपको अपने एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए।

6. अब आप कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लीजिए।

ये भी पढ़ें:NEET 2025 में फुल मार्क्स के लिए टॉप 10 टिप्स
ये भी पढ़ें:इन टॉप 5 देशों से सस्ते में कीजिए MBBS की पढ़ाई

यूपी नीट पीजी 2024 काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट-

1. अलॉटमेंट लेटर की कॉपी

2. नीट पीजी एडमिट कार्ड

3. नीट पीजी या नीट एमडीएस स्कोरकार्ड

4. कक्षा बारहवीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट

5. सभी एमबीबीएस परीक्षा की मार्कशीट

6. एमबीबीएस डिग्री सर्टिफिकेट

7. इंटर्नशिप पूरी करने का सर्टिफिकेट

8. स्टेट मेडिकल काउंसिल/MCI/DCI का परमानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।