UP Police Bharti: UPP Constable demanded 35 thousand rupees to pass medical of UP Police Constable Recruitment UP Police Bharti : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के मेडिकल में पास कराने को सिपाही ने मांगे 35 हजार, रिपोर्ट, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Bharti: UPP Constable demanded 35 thousand rupees to pass medical of UP Police Constable Recruitment

UP Police Bharti : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के मेडिकल में पास कराने को सिपाही ने मांगे 35 हजार, रिपोर्ट

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के मेडिकल में एक अभ्यर्थी को उत्तीर्ण कराने के लिए एक सिपाही ने 35 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड कर दी। सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, संवाददाता, बुलंदशहरFri, 2 May 2025 08:13 AM
share Share
Follow Us on
UP Police Bharti : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के मेडिकल में पास कराने को सिपाही ने मांगे 35 हजार, रिपोर्ट

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के मेडिकल में एक अभ्यर्थी को उत्तीर्ण कराने के लिए एक सिपाही ने 35 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड कर दी। एसएसपी ने मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस लाइन जाकर पूछताछ की। मामले में नगर कोतवाली में आरोपी सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही मेडिकल बोर्ड बदलने के लिए सीएमओ को पत्र लिखा गया है।

गौरतलब है कि इन दिनों पुलिस लाइन में पुलिस भर्ती के मेडिकल चल रहे हैं। दो मेडिकल बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों के मेडिकल प्रक्रिया चल रही है। रोजाना करीब सौ अभ्यर्थियों के मेडिकल होते हैं। गुरुवार की दोपहर एक अभ्यर्थी ने मेडिकल के दौरान ड्यूटी दे रहे सीओ से मेडिकल फिट करने के एवज में एक सिपाही गजेन्द्र पर रुपए मांगने का आरोप लगाया। आरोपी सिपाही की वही ड्यूटी लगी हुई है।

सीओ की सूचना पर एसएसपी पुलिस लाइन पहुंचे और अभ्यर्थियों व पुलिस अधिकारियों के साथ मेडिकल कर रहे अधिकारियों से जानकारी की। इसके बाद मामले में नगर कोतवाली में आरोपी सिपाही गजेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एसएसपी ने मामले में निष्पक्ष जांच एवं सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।इसके साथ ही मेडिकल बोर्ड बदलने के लिए सीएमओ डा. सुनील कुमार दोहरे को पत्र लिखा गया है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि आरोपी सिपाही को हिरासत में ले लिया गया है।कोट -- पुलिस लाइन में चिकित्सा परीक्षण के दौरान डाक्टरों द्वारा एक अभ्यर्थी मनीष को अनफिट बताया गया व पुनः परीक्षण के लिए उसको बुलाया गया। अभ्यर्थी के बाहर आने पर पास कराने के नाम पर कांस्टेबल गजेन्द्र द्वारा 35 हजार रुपए की मांग की गई।

ये भी पढ़ें:यूपी पुलिस में होगी एसआई व कांस्टेबल समेत 28138 पदों पर नई भर्ती, जानें योग्यता

प्रारंभिक जांच के आधार पर कोतवाली नगर में आरोपी कांस्टेबल गजेन्द्र के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मुकदमे की जांच उपनिरीक्षक सुमित मलिक द्वारा की जायेगी। सभी ड्यूटियां हटाकर नई ड्यूटियां लगाई गई है।- दिनेश कुमार सिंह, एसएसपी