UPSC NDA & NA I 2025: यूपीएससी एनडीए और एनए परीक्षा की अंतिम तिथि कल 31 दिसंबर, तुरंत भरें आवेदन पत्र
- UPSC NDA and NA 1 registration: यूपीएससी कल 31 दिसंबर 2025 को एनडीए और एनए -I परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा। अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो आप अभी upsc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म जमा कीजिए।

UPSC NDA and NA-I 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) कल 31 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (एनडीए और एनए -I) परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा। अगर आप ने अभी तक आवेदन फॉर्म नहीं भरकर जमा किया है तो आप अभी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म जमा कीजिए।
परीक्षा के बारे में-
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (I) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2024 है।
रजिस्ट्रेशन में संशोधन की अंतिम तिथि 7 जनवरी, 2025 होगी। उम्मीदवार 1 जनवरी, 2025 से 7 जनवरी, 2025 तक आवेदन पत्र में सुधार/करेक्शन कर सकते हैं। यह परीक्षा 13 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी।
एडमिट कार्ड-
योग्य उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीख के पहले सप्ताह के अंतिम कार्य दिवस पर ई- एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। ई- एडमिट कार्ड उम्मीदवारों द्वारा डाउनलोड किए जाने के लिए यूपीएससी की वेबसाइट (upsconline.gov.in) पर उपलब्ध कराया जाएगा।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 406 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
एनडीए वैकेंसी डिटेल्स-
1. आर्मी- 208 (10 महिला पद)
2. नेवी- 42 (6 महिला पद)
3. एयर फोर्स- फ्लाइंग- 92 (2 महिला पद)
4. ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल)- 18 (2 महिला पद)
5. ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल)- 10 (2 महिला पद)
नेवल अकैडमी (NA) (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम)- 36 (5 महिला पद)
आयु सीमा-
केवल अविवाहित पुरुष/महिला उम्मीदवार की आवेदन के योग्य हैं। उम्मीदवारों की जन्म तारीख 2 जुलाई 2006 से पहले और 1 जुलाई 2009 के बाद की नहीं होनी चाहिए।
एप्लीकेशन फीस-
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 100 रुपये की फीस देनी होगी। एससी, एसटी, महिला, JCOs के वार्ड/NCOs/ORs को कोई फीस नहीं देनी होगी।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।