UPSC Prelims Analysis 2025: यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2025 में कैसा रहा पेपर, जानें कैंडिडेट ने क्या कहा?
UPSC CSE Prelims 2025: यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का सफल समापन आज 25 मई 2025 को हो गया है। ओवरऑल एक्सपर्ट के अनुसार पेपर का लेवल माडरेट से मुश्किल (Difficult) था।

UPSC CSE Prelims 2025 Exam Analysis: यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का सफल समापन आज 25 मई 2025 को हो गया है। यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा को आज देशभर में दो शिफ्टों में आयोजित किया गया। पेपर 1 जनरल स्टडीज का आयोजन पहली शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से सुबह 11:30 बजे तक किया गया। वहीं पेपर 2 सिविल सर्विस एप्टीट्यूड टेस्ट (CSAT) का दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2:30 बजे से दोपहर 4:30 बजे तक आयोजन किया गया। परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से किया गया।
जानें कैसा रहा एग्जाम: कैंडिडेट का रिएक्शन
उम्मीदवारों की रिएक्शन के आधार पर, भूगोल और करेंट अफेयर्स में मुश्किल प्रश्नों के साथ पेपर I मध्यम रूप से कठिन था। राजनीति, इतिहास और पर्यावरण जैसे अन्य टॉपिक के सवाल भी माडरेट थे। ओवरऑल एक्सपर्ट के अनुसार पेपर का लेवल माडरेट से मुश्किल (Difficult) था।
CSAT पेपर 2 के हालांकि कैंडिडेट से मिक्स्ड रिएक्शन मिले हैं। बहुत सारे कैंडिडेट ने पेपर 2 को लेंदी माना क्योंकि कॉम्प्रिहेंशन पैसेज की संख्या ज्यादा थी। पेपर आसानी से क्वालिफाई करने वाला था। लेकिन उम्मीदवारों को पेपर 2 में लॉजिकल रीजनिंग और रीडिंग बेस्ड सवालों को हल करने में टाइम मैनेजमेंट करने में दिक्कत हुई।
यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्न-
प्रीलिम्स परीक्षा में दो ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर होते हैं, जिनमें से प्रत्येक का कुल अंक 200 होता है। पेपर I इतिहास, राजनीति, भूगोल, अर्थशास्त्र, पर्यावरण और विज्ञान और टेक्नोलॉजी से प्रश्न पूछे जाते हैं। जबकि पेपर II (CSAT) में कॉम्प्रिहेंशन, लॉजिकल रीजनिंग और एनालिटिकल स्किल्स से प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक परीक्षा की अवधि दो घंटे की होती है, और CSAT को अर्हता प्राप्त करने के लिए न्यूनतम 33% अंक की आवश्यकता होती है।
यूपीएससी की ओर से जल्द ही प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर की जारी की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों को आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया जाएगा। परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थी आंसर की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।