UPSSSC PET 2025: यूपी पीईटी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया upsssc.gov.in पर शुरू, ऐसे करें अप्लाई
UPSSSC PET 2025 Registration: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET), 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

UP PET 2025 Form Apply: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET), 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा। उम्मीदवार 17 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन फॉर्म में ऑनलाइन संशोधन करने की अंतिम तिथि 24 जून 2025 तय की गई है।
यूपी पीईटी का स्कोर तीन साल तक वैलिड होगा। यानी कि अगर अभ्यर्थी परीक्षा एक बार पास करने के बाद अगले तीन साल तक ग्रुप 'C' की सभी भर्तियों के लिए आवेदन कर सकता है। हर साल लगभग 30 लाख अभ्यर्थी यूपी पीईटी परीक्षा में शामिल होते हैं। यह लाभ वर्ष 2025 में या फिर इसके बाद आयोजित होने वाली पीईटी में शामिल होने वालों को मिलेगा।
शैक्षणिक योग्यता-
आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। जो अभ्यर्थी आवेदन करने की अंतिम तिथि तक कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर लेंगे, वे ही आवेदन करने के लिए योग्य होंगे।
आयु सीमा-
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष कम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
अन्य पिछड़ा वर्ग- 185 रुपये
अनुसूचित जाति- 95 रुपये
अनुसूचित जनजाति- 95 रुपये
दिव्यांगजन हेतु- 25 रुपये
इन पदों पर भर्ती के लिए यूपी पीईटी जरूरी
यूपी एएनएम मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग, राजस्व लेखपाल पद, सहायक बोरिंग टेक्नीशियन, आईटीआई अनुदेशक, सम्मिलित तकनीकी सेवा, वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी, एक्स-रे टेक्नीशियन, एग्रीकल्चर असिस्टेंट, राजस्व विभाग में जूनियर असिस्टेंट, अकाउंटेंट एवं ऑडिटर, गन्ना विभाग में सर्वेयर आदि पदों पर भर्ती के लिए पहले पीईटी में बैठना होता है। इन पदों पर भर्ती के लिए पीईटी अनिवार्य है।
UPSSSC PET Exam 2025 Apply: यूपी पीईटी 2025 के लिए कैंडिडेट कैसे अप्लाई करें-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा और जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा कीजिए।
6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।