67 Naxalites were killed in 60 days in Bastar, Chhattisgarh, know when and how many were killed छत्तीसगढ़ के बस्तर में 60 दिनों में 67 नक्सली मारे गए; जानिए कब कितने हुए ढेर?, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़67 Naxalites were killed in 60 days in Bastar, Chhattisgarh, know when and how many were killed

छत्तीसगढ़ के बस्तर में 60 दिनों में 67 नक्सली मारे गए; जानिए कब कितने हुए ढेर?

  • इस तरह बस्तर में बीते 60 दिनों में 67 नक्सलियों को ढेर किया जा चुका है। आइए जानते हैं, कब, कहां और कितने नक्सली मार गिराए गए।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, बस्तरSun, 2 March 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ के बस्तर में 60 दिनों में 67 नक्सली मारे गए; जानिए कब कितने हुए ढेर?

छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों को मार गिराने का अभियान तेजी से जारी है। यहां कल 1 मार्च को सुकमा जिले में मुठभेड़ हुई, जिसमें 10 लाख रुपये के 2 इनामी माओवादियों को मार गिराया गया। इस तरह बस्तर में बीते 60 दिनों में 67 नक्सलियों को ढेर किया जा चुका है। आइए जानते हैं, कब, कहां और कितने नक्सली मार गिराए गए।

एक फरवरी को 2 नक्सली मार गिराए गए। इससे पहले 2 फरवरी को बीजापुर के गंगालूर में मुठभेड़ हुई थी, जहां जवानों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया। इससे पहले जनवरी में दो बड़ी मुठभेड़ हुईं। 20 और 21 जनवरी को गरियाबंद जिले में मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को मार गिराया गया था। इसके बाद 16 जनवरी को छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर कांकेर पुजारी गांव में 18 नक्सली ढेर हो गए।

जनवरी में 4 अन्य मुठभेड़ भी हुई थीं। इसमें 12 जनवरी में बीजापुर के मद्देड़ इलाके में मुठभेड़ हुईं। इसमें 2 महिला नक्सली समेत 5 ढेर हुई थीं। इससे पहले 9 जनवरी को सुकमा-बीजापुर बॉर्डर में 3 नक्सली ढेर हुए थे। 6 जनवरी को आईडी ब्लास्ट की चपेट में जवानों की गाड़ी आई और 8 जवान शहीद हो गए। इस हादसे में एक ड्राइवर की भी मौत हो गई थी। 4 जनवरी को अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़ हुई और एक महिला समेत 5 नक्सली ढेर हो गए। इस हादसे में एक डीआरजी जवान भी शहीद हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।