छत्तीसगढ़ में 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 4 पर था 23 लाख का इनाम; जानिए नाम
- आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में से 4 नक्सलियों पर 23 लाख रुपये का इनाम घोषित है। सरेंडर करने वाले नक्सली कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बलों के दबाव से नक्सली संगठन बैकफुट पर है। मुठभेड़ में मारे जाने के डर से बीजापुर में 9 नक्सलियों ने सीआरपीएफ और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में से 4 नक्सलियों पर 23 लाख रुपये का इनाम घोषित है। सरेंडर करने वाले नक्सली कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं। नक्सलियों का नियर नेल्लानार योजना के तहत पुनर्वास किया जाएगा।
4 नक्सलियों पर था 23 लाख का इनाम
एसपी डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि फोर्स के दबाव से माओवादी संगठन में दहशत है। नियद नेल्लानार योजना के तहत हो रहे विकास कार्यों और संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक कलह से नक्सली सरेंडर कर रहे हैं। 23 लाख रुपये के इनामी 4 माओवादी सहित कुल 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। PLGA बटालियन सदस्य 8 लाख रुपये, AOB डिवीजन एसीएम, जगरगुण्डा एरिया कमेटी एसीएम और दक्षिण सब जोनल ब्यूरो एसीएम पर 5-5 लाख का इनाम है।
इन नक्सलियों ने किया सरेंडर
1. लक्ष्मी माड़वी उर्फ खुटो (8 लाख रुपये इनामी) - PLGA बटालियन सदस्य
2. पुल्ली ईरपा उर्फ तारा (5 लाख रुपये इनामी) - AOB डिवीजन का एसीएम
3. भीमे मड़कम (5 लाख रुपये इनामी) - जगरगुंडा एरिया कमेटी का एसीएम
4. रमेश कारम (5 लाख रुपये इनामी) – दक्षिण सब जोनल ब्यूरो एसीएम
5. सिंगा माड़वी - मिलिशिया प्लाटून सेक्शन सदस्य
6. रामलू भंडारी उर्फ रामू - सीएनएम उपाध्यक्ष
7. देवा मड़कम उर्फ मधु - जनताना सरकार सदस्य
8. रामा पूनेम उर्फ टक्का - मिलिशिया सदस्य
9. हुंगा माड़वी उर्फ कट्टी - मिलिशिया प्लाटून सदस्य
नक्सल संगठन में कलह से सरेंडर
एसपी डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने बताया वर्ष 2024 में माओवादी कैडर के छोटे-बड़े 189 माओवादी के सरेंडर, 503 माओवादियों के गिरफ्तार होने से माओवादी संगठन कमजोर होते जा रहा है। वर्ष 2025 में अब तक 40 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है, जबकि 101 माओवादी गिरफ्तार हुए हैं। एसपी ने कहा कि संगठन के भीतर बढ़ते कलह और नक्सल विचारधारा से मोहभंग भी सरेंडर का एक प्रमुख कारण है।
(रिपोर्ट - संदीप दीवान)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।