cbi raid part of ongoing probe not politically motivated said cm arun sao criticise bhupesh baghel भूपेश बघेल के राज में हुए कई भ्रष्ट्राचार, ED-CBI लगातार कर रही जांच; पूर्व सीएम पर भड़के अरुण साव, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़cbi raid part of ongoing probe not politically motivated said cm arun sao criticise bhupesh baghel

भूपेश बघेल के राज में हुए कई भ्रष्ट्राचार, ED-CBI लगातार कर रही जांच; पूर्व सीएम पर भड़के अरुण साव

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास पर सीबीआई छापेमारी को राजनीति से जोड़ने के लिए कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सीबीआई की छापेमारी मामले में चल रही जांच का हिस्सा है।

Sneha Baluni रायपुर। पीटीआईWed, 26 March 2025 01:50 PM
share Share
Follow Us on
भूपेश बघेल के राज में हुए कई भ्रष्ट्राचार, ED-CBI लगातार कर रही जांच; पूर्व सीएम पर भड़के अरुण साव

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास पर सीबीआई छापेमारी को राजनीति से जोड़ने के लिए कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सीबीआई की छापेमारी मामले में चल रही जांच का हिस्सा है। साव ने कहा कि सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियां ​​स्वतंत्र एजेंसियां ​​हैं और कभी भी राजनीति के आधार पर कार्रवाई नहीं करती हैं। पूर्व सीएम पर हमला करते हुए उन्होंने दावा किया कि भूपेश बघेल के कार्यकाल में कई बड़े भ्रष्टाचार हुए हैं।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी ऐसी कार्रवाई होती है, कांग्रेस उसे राजनीति से जोड़ देती है। साव ने एएनआई से कहा, 'जब कांग्रेस राज्य में सत्ता में थी और भूपेश बघेल सीएम थे, तब बहुत सारे भ्रष्टाचार हुए। ईडी और सीबीआई लगातार इन भ्रष्टाचारों की जांच कर रही है। आज, सीबीआई छत्तीसगढ़ में 50 से अधिक विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है। कुछ आईपीएस अधिकारियों, अन्य अधिकारियों और राजनीतिक नेताओं पर भी छापेमारी की जा रही है...सीबीआई की यह कार्रवाई जांच का हिस्सा है।'

डिप्टी सीएम ने कहा, 'छापे किसी एक व्यक्ति के घर पर नहीं हो रहे हैं। इतने सारे लोगों के यहां छापे पड़ रहे हैं, इसलिए इसे राजनीति से जोड़ना सही नहीं है। हर बार जब ऐसी कार्रवाई होती है, तो कांग्रेस इसे राजनीति से जोड़ देती है। जब ये घोटाले हो रहे थे, तब सीएम कौन था? अगर सीबीआई जांच कर रही है, तो उन्हें जांच को सपोर्ट करना चाहिए। ये स्वतंत्र एजेंसियां ​​हैं और कभी भी राजनीतिक आधार पर कार्रवाई नहीं करती हैं। देश में ऐसी कोई स्थिति नहीं है। यह जांच लंबे समय से चल रही है और यह राजनीति का हिस्सा नहीं है। किसी पर आरोप लगाना सही नहीं है।'

इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो ने महादेव सट्टेबाजी ऐप से जुड़े एक मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी की थी। 8-9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक के लिए गठित 'ड्राफ्टिंग कमेटी' की बैठक के लिए बघेल आज दिल्ली पहुंचने वाले थे। इससे पहले 10 मार्च को ईडी ने कथित शराब घोटाले की चल रही जांच के सिलसिले में भूपेश बघेल, उनके बेटे चैतन्य बघेल और अन्य के आवास पर छापेमारी की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।