Chhattisgarh Weather IMD Update Orange Yellow ALERT For More Than 20 Districts Rain Thunderstorm Warning छत्तीसगढ़ के 20 से ज्यादा जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट; आंधी तूफान और बारिश के आसार, पढ़िए अपडेट, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Chhattisgarh Weather IMD Update Orange Yellow ALERT For More Than 20 Districts Rain Thunderstorm Warning

छत्तीसगढ़ के 20 से ज्यादा जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट; आंधी तूफान और बारिश के आसार, पढ़िए अपडेट

इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेंगी। मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ के 20 से ज्यादा जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट; आंधी तूफान और बारिश के आसार, पढ़िए अपडेट

छत्तीसगढ़ के मौसम में हर दिन बदलाव हो रहा है। दिन में भीषण गर्मी से राहत है तो शाम का मौसम सुहाना हो जा रहा है। बारिश और आसमान में बादल छाए रहने से तापमान में भी गिरावट है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हर दिन हल्की से मध्यम बारिश का दौर भी जारी है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मौसम में बदलाव आ रहा है। मौसम विभाग ने 20 से ज्यादा जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेंगी। मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है।

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने रायपुर संभाग के धमतरी गरियाबंद, बलौदाबाजार और रायपुर जिले, बस्तर संभाग के कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर, बिलासपुर संभाग के जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली जिले और दुर्ग संभाग के बालोद, बेमेतरा, दुर्ग जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं सरगुजा संभाग के जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, कोरिया और बलरामपुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट आगामी तीन घंटे के लिए जारी किया गया है। कुछ क्षेत्रों में अंधड़ और वज्रपात के आसार है।

पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणिका के प्रभाव से बारिश

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबकि पश्चिमी विक्षोंभ 70 डिग्री पूर्व और 27 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। इसी तरह एक उत्तर-दक्षिण उत्तर अंदरूनी कर्नाटक से मन्नार की खाड़ी तक, 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इस मौसमी प्रणालियों के कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बता दें कि मौसम विभाग पिछले 15 दिनों से लगातार अलर्ट जारी कर रहा है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि हो रही है। मौसम में बदलाव से तापमान में गिरावट है।

मई में पड़ती है भीषण गर्मी, इस साल राहत

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से राहत है। मई के महीने में पारा अधिकतम 46 डिग्री से पार हो जाता है, लेकिन इस बार पारा 40-41 डिग्री के आसपास बना हुआ है। एक दिन पहले प्रदेश में बिलासपुर जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 41 डिग्री रिकार्ड किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतन तापमान सूरजपुर में 22.8 दर्ज किया गया। आज सुबह बालोद, खैरागढ़-छुईखदान, पेंड्रा-गौरेला, राजनांदगांव जिले के कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबकि दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, बिलासपुर, बेमेतरा, बालोद जिले के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। (रिपोर्ट - संदीप दीवान)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।