छत्तीसगढ़ में बढ़ते पारे पर बादलों ने लगाया ब्रेक, 3 दिन बारिश का अलर्ट, ओले भी गिरेंगे
- छत्तीसगढ़ में दो दिनों की भीषण गर्मी के बाद 1 अप्रैल यानी आज लोगों के लिए राहत है। आसमान पर बादल छाए रहने से सूरज की तपिश कम हो गई है। 2 अप्रैल से 3 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में दो दिनों की भीषण गर्मी के बाद 1 अप्रैल यानी आज लोगों के लिए राहत है।आसमान पर बादल छाए रहने से सूरज की तपिश कम हो गई है। 2 अप्रैल से 3 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक राज्य के पांचों संभागों रायपुर,दुर्ग,बिलासपुर,सरगुजा और बस्तर के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। मौसम में आए बदलाव से लोगों को गरमी से राहत मिलने लगी है। वहीं दो-तीन दिनों तक तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट हो सकती है।
मौसम विभाग ने 2 से 4 अप्रैल तक विभिन्न जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 2 अप्रैल को अंबिकापुर, जशपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, धमतरी, कोरबा, राजनांदगांव, सुकमा, बीजापुर, और अन्य जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं अप्रैल को कोरिया, मनेंद्रगढ़, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, और बस्तर जिला शामिल है। 4 अप्रैल को बस्तर, कांकेर, नारायणपुर, गरियाबंद, सरगुजा, जशपुर और मनेंद्रगढ़ जिले में बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं ओले भी गिरने की संभावना है।
3 डिग्री तक गिरेगा पारा, रायपुर रहा सबसे गर्म
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दक्षिण छत्तीसगढ़ से विदर्भ होते हुए मध्य महाराष्ट्र तक एक टर्फ लाइन गुजर रही है। वहीं इस क्षेत्र से साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी गुजर रहा है, जिसके कारण प्रदेश में मौसम में बदलाव हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक मौसम में बदलाव के बाद आगामी दो दिनों तक दिन का तापमान स्थिर रहेगा, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। सोमवार को रायपुर में सबसे गर्म दिन रहा। रायपुर में दिन का अधिकतम अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान बलरामपुर-रामानुजगंज में 15.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
लू के दिनों की संख्या में हो सकता है इजाफा
छत्तीसगढ़ में इस वर्ष मार्च के दूसरे सप्ताह में ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका था, जिससे यह अनुमान है कि अप्रैल में भी तापमान पिछले वर्षों से अधिक रह सकता है। आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में इस बार की गर्मी में तापमान पहले से और भी अधिक होने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि गर्मियों में लू के दिनों की संख्या दोगुनी हो सकती है। हीट वेव को अलर्ट भी ज्यादा दिनों का हो सकता है। इधर गरमी बढ़ने की वजह से छत्तीसगढ़ में स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। स्कूली बच्चे अब सुबह 7 से 11 बजे तक पढ़ाई करेंगे।
(रिपोर्ट- संदीप दीवान)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।