आंधी-बारिश के साथ बादलों की गरज,छत्तीसगढ़ में मौसम की पलटी, येलो और ऑरेंज अलर्ट
- रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार समुद्र तल पर चक्रवाती परिसंचरण बनने के कारण मौसम में बदलाव आया है। आसमान में बादल छाए रहने से छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना बनी रहेगी।

छत्तीसगढ़ के मौसम में आए बदलाव से भीषण गर्मी से राहत है। आसमान पर बादल रहने की वजह से सूर्यदेवती की तपिश भी कम है। रविवार की देरशाम रायपुर, कबीरधाम, कोंडागांव समेत प्रदेश के कई जिलों स्थानों पर तेज आंधी के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश हुई है। सोमवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का येलो और 3 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 3 घंटों में बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, दुर्ग, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, खैरगढ़-छुईखदान-गंडई, महासमुंद और मुंगेली में अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। वहीं बलरामपुर, जशपुर और सरगुजा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
अगले 48 घंटों में 2-3 डिग्री लुढ़केगा पारा
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार समुद्र तल पर चक्रवाती परिसंचरण बनने के कारण मौसम में बदलाव आया है। आसमान में बादल छाए रहने से छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। 14 अप्रैल को बादल गरजने के साथ तेज हवा की गतिविधि बढ़ने की संभावना है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने हो सकती है।
ठंडी हवाओं से मौसम हुआ सुहाना
मौसम में आए बदलाव से बस्तर संभाग के कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई। कबीरधाम और कोंडागांव में आंधी-बारिश के साथ ओले भी गिरे। वहीं सरगुजा संभाग में बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने एक दिन पहले 8 जिलों के लिए ऑरेंज और 18 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग पिछले पांच दिनों से अलग-अलग जिलों के लिए अलर्ट जारी कर रहा है। बादल छाए रहने से सूरज की तपिश नहीं है। हल्की से मध्यम बारिश होने से रात में ठंडी का एहसास हो रहा है। उमस भरी गर्मी से भी राहत है।
राजनादंगांव सबसे गर्म जिला रहा
रायपुर में 14 अप्रैल को आकाश में बादल छाये रहने और चमक गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। 13 अप्रैल को प्रदेश में राजनांदगांव जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां तापमान 42 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम में आए बदलाव की वजह से सरगुजा और बस्तर संभाग में पारा नीचे लुढ़का है। गौरेला-पेंड्रा में 35 डिग्री, सरगुजा 35, सूरजपुर 33, कांकेर 36, कोरबा 35 और बस्तर जिले 37 डिग्री तापमान रिकार्ड किया है। आसमान पर बादल छाए होने से तेज गर्मी से राहत है।
(रिपोर्ट - संदीप दीवान)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।