People of Chhattisgarh get relief amidst scorching heat, rain fall in many districts for 3 days भीषण गर्मी के बीच छत्तीसगढ़ के लोगों को मिलेगी राहत, तीन दिन इन जिलों में चलेगी तेज हवा और गिरेगा पानी, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़People of Chhattisgarh get relief amidst scorching heat, rain fall in many districts for 3 days

भीषण गर्मी के बीच छत्तीसगढ़ के लोगों को मिलेगी राहत, तीन दिन इन जिलों में चलेगी तेज हवा और गिरेगा पानी

  • आगामी 3 दिनों तक तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, मध्य छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 23 अप्रैल को राजधानी रायपुर में आकाश मुख्यत: साफ रहने की संभावना है।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, रायपुर, छत्तीसगढ़Wed, 23 April 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी के बीच छत्तीसगढ़ के लोगों को मिलेगी राहत, तीन दिन इन जिलों में चलेगी तेज हवा और गिरेगा पानी

छत्तीसगढ़ में एक तरफ जहां जोरदार गर्मी पड़ रही है, वहीं कुछ स्थानों पर मौसम की मेहरबानी भी देखने को मिल रही है और हल्की बारिश भी हुई है। इस दौरान पिछले 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। मंगलवार के मौसम की बात करें तो प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस रायपुर में तथा सबसे कम न्यूनतम 20.7 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटों में तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में ग्रीष्म लहर की गतिविधि रही। अगले 3 दिनों तक बिलासपुर, दुर्ग तथा रायपुर जिले के एक-दो स्थानों पर ग्रीष्म लहर चलने की संभावना है।

प्रदेश के बस्तर, बिलासपुर तथा दुर्ग संभाग में अधिकतम तापमान सामान्य, सरगुजा संभाग में सामान्य से कम तथा रायपुर संभाग में सामान्य से अधिक रहा।

बुधवार को इन स्थानों के लिए बारिश का ओरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने रायपुर संभाग के धमतरी और गरियाबंद जिले, बस्तर संभाग के कांकेर और कोंडागांव जिले के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बुधवार शाम तक यहां तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

मंगलवार प्रदेश के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान

रायपुर- 44.4 डिग्री सेल्सियस

बिलासपुर- 43.9 डिग्री सेल्सियस

पेंड्रारोड- 42.7 डिग्री सेल्सियस

अंबिकापुर- 41.2 डिग्री सेल्सियस

जगदलपुर- 39.4 डिग्री सेल्सियस

दुर्ग- 43.5 डिग्री सेल्सियस

हफ्ते के अंत में इन जिलों में हो सकती है बरसात

25 अप्रैल (शुक्रवार) को प्रदेश के कांकेर, धमतरी, गरियाबंद और कोंडागांव जिले में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और आंधी चलने की संभावना है।

26 अप्रैल(शनिवार) को राजनांदगांव, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और सुकमा जिले में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और बादल गरजने के साथ आंधी चलने की संभावना है।

27 अप्रैल (रविवार) को कबीरधाम, बेमेतरा, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और सुकमा जिले में मेघगर्जन के साथ बिजली गिरने और बादल गरजने के साथ आंधी चलने की संभावना है।

मौसम विभाग ने बुधवार को धमतरी, गरियाबंद, कांकेर और कोंडागांव जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।

अगले 7 दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान

23 अप्रैल- प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर ग्रीष्म लहर चलने की संभावना है।

24 अप्रैल- प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर ग्रीष्म लहर चलने की संभावना है।

25 अप्रैल- प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर ग्रीष्म लहर चलने की संभावना है।

26 अप्रैल- प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान एक-दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने की संभावना है।

27 अप्रैल- प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान एक-दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ 40 से 50 kmph की गति से तेज हवा चलने की संभावना है।

28 अप्रैल- प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है।

29 अप्रैल- प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है।

सिनोप्टिक स्थितियां

मध्य क्षोभमंडल स्तर पर एक द्रोणिका के रूप में पश्चिमी विक्षोभ अब पर देशांतर 75 डिग्री पूर्व से अक्षांश 33 डिग्री उत्तर के उत्तर में चल रहा है। उत्तर-दक्षिण द्रोणिका रेखा उत्तरी छत्तीसगढ़ और उसके आसपास से विदर्भ, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु होते हुए मन्नार की खाड़ी तक औसत समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।