छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, दंतेवाड़ा में पिकअप पलटने से 30 लोग घायल; एक का हाथ कटकर हुआ अलग
छत्तीसगढ़ में शनिवार को एक भीषण हादसा हो गया। दंतेवाड़ा जिले के बस्तर पंडुम के समापन समारोह के लिए ग्रामीणों को ला रही पिकअप पलट गई जिसमें 30 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में छह की हालत गंभीर बताई जा रही है।

छत्तीसगढ़ में शनिवार को एक भीषण हादसा हो गया। दंतेवाड़ा जिले के बस्तर पंडुम के समापन समारोह के लिए ग्रामीणों को ला रही पिकअप पलट गई जिसमें 30 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना जिले के कुआकोंडा थानाक्षेत्र के पालनार की है। बताया जा रहा है कि एक ग्रामीण का हाथ कट कर अलग हो गया है। सभी ग्रामीणों को मौके से निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के मुताबिक ये सभी ग्रामीण दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावती इलाके पोटली के रहने वाले हैं। हाई स्कूल मैदान में आज बस्तर पंडुम का कार्यक्रम है और इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करने पहुंच रहे हैं। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इन सभी ग्रामीणों को पिकअप के माध्यम से दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय लाया जा रहा था। इसी बीच पालनार के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद उस इलाके में मौजूद लोगों ने निजी वाहनों के माध्यम से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। कुछ लोगों का कुआकोंडा में इलाज चल रहा है।
अमित शाह छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर शुक्रवार रात रायपुर पहुंचे। शाह शनिवार को बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों के कमांडरों से बातचीत के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अधिकारियों ने बताया कि शाह के आज रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों, रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पार्टी के विधायक और वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद शाह नवा रायपुर के एक होटल के लिए रवाना हो गए।
उन्होंने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री शनिवार दोपहर 12.10 बजे दंतेवाड़ा पहुंचेंगे तथा मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, वह राज्य सरकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम 'बस्तर पंडुम' उत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद शाह नक्सल विरोधी अभियानों में शामिल सुरक्षा बलों के कमांडरों से बातचीत करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।