Chhattisgarh Maharashtra border SRPF jawans shot at each other death of two soldiers Was posted in the police center of Gadchiroli district गढ़चिरौली में SRPF जवानों ने एक-दूसरे को मारी गोली, दोनों की मौत, छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा के पुलिस केंद्र में थे तैनात, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Chhattisgarh Maharashtra border SRPF jawans shot at each other death of two soldiers Was posted in the police center of Gadchiroli district

गढ़चिरौली में SRPF जवानों ने एक-दूसरे को मारी गोली, दोनों की मौत, छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा के पुलिस केंद्र में थे तैनात

छत्तीसगढ़-महाराष्‍ट्र बॉर्डर पर गढ़चिरौली जिले के स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स के 2 जवानों ने एक-दूसरे को गोली मार दी। दोनों जवान नक्सल प्रभावित मरपल्ली क्षेत्र के पुलिस सहायता केंद्र में तैनात थे।

Sandeep Diwan लाइव हिन्दुस्तान, राजनांदगांवThu, 2 June 2022 12:20 PM
share Share
Follow Us on
गढ़चिरौली में SRPF जवानों ने एक-दूसरे को मारी गोली, दोनों की मौत, छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा के पुलिस केंद्र में थे तैनात

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से लगे महाराष्‍ट्र के गढ़चिरौली जिले में स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स (SRPF) के 2 जवानों ने एक-दूसरे को गोली मार दी। दोनों जवान नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली के मरपल्ली गांव के पुलिस सहायता केंद्र में तैनात थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद दोनों ने सर्विस राइफल से फायरिंग कर दी। दोनों जवान पुणे के निवासी हैं। गढ़चिरौली पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम नक्सल प्रभावित क्षेत्र मरपल्ली के पुलिस सहायता केंद्र में तैनात श्रीकांत बेयर्ड और बंदू नवाथरे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों इतने आक्रोशित हो गए कि एक-दूसरे पर अपनी सर्विस राइफल से फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनकर पुलिस मदद केंद्र में मौजूद दूसरे जवान मौके पर पहुंचे। गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंचे अफसरों ने जवानों के शवों को गढ़चिरौली जिला अस्पताल भिजवाया। 

सरकार ने दिए विभागीय जांच के आदेश 
दोनों जवानों के बीच विवाद किस बात को लेकर हुआ यह अभी पता नहीं चल पाया है। राज्य सरकार ने इस घटना के विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। जवान श्रीकांत बेयर्ड और बंदू नवाथरे पुणे स्थित SRPF कैंप से तैनाती पर मरपल्ली भेजे गए थे। बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के बीजापुर, नारायणपुर व सुकमा में साथी जवानों पर फायरिंग की कई घटनाएं हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।