we will eliminate naxalism by march 2026 says deputy cm arun sao on sukma encounter मार्च 2026 तक खत्म कर देंगे नक्सलवाद; सुकमा एनकाउंटर पर बोले डिप्टी CM अरुण साव, 16 नक्सली ढेर, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़we will eliminate naxalism by march 2026 says deputy cm arun sao on sukma encounter

मार्च 2026 तक खत्म कर देंगे नक्सलवाद; सुकमा एनकाउंटर पर बोले डिप्टी CM अरुण साव, 16 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने शनिवार को सुकमा जिले के केरलापाल इलाके में एक बड़ी मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। मुठभेड़ पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा।

Sneha Baluni सुकमा। पीटीआईSat, 29 March 2025 01:21 PM
share Share
Follow Us on
मार्च 2026 तक खत्म कर देंगे नक्सलवाद; सुकमा एनकाउंटर पर बोले डिप्टी CM अरुण साव, 16 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने शनिवार को सुकमा जिले के केरलापाल इलाके में एक बड़ी मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। मुठभेड़ के बाद छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

साव ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संकल्प मार्च 2026 तक देश से सशस्त्र नक्सलवाद को खत्म करने का है और हमारे सुरक्षा बल उसी दिशा में काम कर रहे हैं। जिस बहादुरी और साहस के साथ हमारे सुरक्षा बल काम कर रहे हैं, हम तय समय में नक्सलवाद को खत्म कर देंगे।"

इससे पहले, सुकमा के पुलिस सुपरिटेंडेंट किरण चव्हाण ने घटनास्थल से 16 नक्सलियों के शव बरामद होने की पुष्टि की और कहा, "ऑपरेशन के दौरान हमारे दो जवान घायल हो गए और उन्हें चिकित्सा के लिए ले जाया जा रहा है।" उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने इलाके से एके-47 राइफल, सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर) और इंसास राइफल सहित अत्याधुनिक हथियारों का एक बड़ा जखीरा भी जब्त किया है।

एसपी चव्हाण ने कहा, "इसे सुकमा में अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ों में से एक कहा जा सकता है।" अधिकारी ने कहा कि मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। शुक्रवार को जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा शुरू किए गए संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान के बाद गोलीबारी शुरू हुई। अधिकारियों के अनुसार, सुकमा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत केरलपाल क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान शुरू किया गया था।

सुरक्षाबलों का संयुक्त दल 28 मार्च को तलाशी अभियान के लिए निकला था और शनिवार (29 मार्च) की सुबह से ही रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। सुरक्षा बल फिलहाल मुठभेड़ स्थल और आसपास के जंगली इलाकों की गहन तलाशी कर रहे हैं। सुकमा छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सबसे अधिक प्रभावित जिलों में से एक है, जहां पहले भी कई नक्सली हमले हो चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।