Ben Stokes injury update he has been ruled out of all cricket for at least three months due to hamstring issue बेन स्टोक्स को रहना होगा अगले कुछ महीने क्रिकेट की दुनिया से दूर, चैंपियंस ट्रॉफी से भी कट चुका है पत्ता, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ben Stokes injury update he has been ruled out of all cricket for at least three months due to hamstring issue

बेन स्टोक्स को रहना होगा अगले कुछ महीने क्रिकेट की दुनिया से दूर, चैंपियंस ट्रॉफी से भी कट चुका है पत्ता

  • बेन स्टोक्स को लेकर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी है कि वे अगले कम से कम कम तीन महीने तक क्रिकेट की दुनिया से दूर रहेंगे। यही कारण है कि उनको चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुना गया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 24 Dec 2024 05:54 AM
share Share
Follow Us on
बेन स्टोक्स को रहना होगा अगले कुछ महीने क्रिकेट की दुनिया से दूर, चैंपियंस ट्रॉफी से भी कट चुका है पत्ता

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने जब भारत के दौरे और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान किया गया था तो उसमें टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स का नाम नहीं था। जो रूट की वनडे टीम में वापसी हो चुकी है, लेकिन बेन स्टोक्स व्हाइट बॉल क्रिकेट से दूर रहेंगे। इतना ही नहीं, वे अगले कुछ महीने तक क्रिकेट की दुनिया से ही दूर रहेंगे, क्योंकि वे चोटिल हैं। इसकी जानकारी खुद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने दी है। बेन स्टोक्स को न्यूजीलैंड के दौरे पर आखिरी मैच के दौरान चोट लगी थी।

ईसीबी ने मीडिया रिलीज जारी करते हुए बताया है कि इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को कम से कम तीन महीने के लिए सभी तरह के क्रिकेट से बाहर कर दिया गया है, क्योंकि आगे के मेडिकल जांचों से पुष्टि हुई है कि उनकी बाईं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है। डरहम के इस ऑलराउंडर की जनवरी में सर्जरी होगी। इसके बाद उनको रिहैब की प्रक्रिया से गुजरना होगा। तभी वे वापसी कर सकते हैं। यह चोट स्टोक्स को हैमिल्टन में तीसरे टेस्ट के दौरान लगी थी, जो इंग्लैंड की न्यूजीलैंड में हाल ही में 2-1 से टेस्ट सीरीज की जीत के दौरान लगी थी।

ये भी पढ़ें:मैं 8वें पर भी खुश...जिगरा हो तो आर अश्विन जैसा, इस वजह से लिया था अचानक संन्यास

माना जा रहा था कि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चैंपियंस ट्रॉफी में खेल सकते हैं, लेकिन चोट के कारण वे इस बार आईसीसी इवेंट को मिस करेंगे। ईसीबी ने टीम की घोषणा करते हुए बताया था कि चोट के कारण स्टोक्स सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में सबसे आखिर में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और गेंदबाजी भी उन्होंने की नहीं थी। हालांकि, अच्छी बात ये है कि वे अगले होम सीजन से पहले फिट हो जाएंगे, क्योंकि भारत के खिलाफ इंग्लैंड को घर पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |