पथिराना ने कोहली को ललकारा, हेलमेट पर मारी तेज तर्रार बाउंसर; विराट ने ऐसे दिया जवाब! VIDEO
- चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की एक बाउंसर विराट कोहली के हेलमेट पर जाकर लगी, जिसकी अगली ही गेंद पर विराट कोहली ने छक्का लगाकर हिसाब बराबर किया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धीमी पारी खेलकर आउट हुए। कोहली शुरुआती कुछ गेंदों में संघर्ष करते हुए नजर आए। तीसरे ओवर में खलील और उनके बीच मामूली सी तकरार भी देखने को मिली। हालांकि कोहली ने कुछ बड़े शॉट लगाकर अपनी पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की। इस बीच पथिराना की एक बाउंसर पर वह शॉट लगाने से चूक गए और गेंद उनके हेलमेट पर जाकर लगी, जिसे देखकर हर कोई सहम गया।
मथीशा पथिराना की बाउंसर पर विराट कोहली बड़ा शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे लेकिन गेंद बैट से लगने के बाद उनके हेलमेट के ग्रिल पर जाकर लगी, जिससे स्टेडियम में मौजूद फैंस भी डर गए। हालांकि विराट कोहली ने कुछ समय लिया और फिर अगली गेंद के लिए तैयार हुए। पथिराना ने फिर से बाउंसर डाली, जिस पर विराट कोहली ने तगड़ा प्रहार करते हुए फाइन लेग की ओर छक्का जड़ दिया। छक्का लगाने के बाद विराट कोहली पथिराना से कुछ कहते हुए भी दिखे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 30 गेंद में 31 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया। नूर अहमद ने विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कोहली 13वें ओवर में बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए। रविंद्र जडेजा ने बाउंड्री पर उनका कैच लपका। चेन्नई ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए नाथन एलिस की जगह मथीषा पथिराना को उतारा है। वहीं आरसीबी ने रसिख सलाम दर की जगह भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया है। चेन्नई और बेंगलुरु दोनों ने अपने शुरुआती मुकाबले जीते हैं।