CSK vs RCB MS dhoni Stuns Everyone With Brilliant Stumping against rcb opener Phil Salt virat kohli shocked watch video चेन्नई के फैंस का पैसा वसूल, एमएस धोनी ने फिर दिखाई चीते सी तेज रफ्तार; हक्के बक्के रह गए सॉल्ट-कोहली, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़CSK vs RCB MS dhoni Stuns Everyone With Brilliant Stumping against rcb opener Phil Salt virat kohli shocked watch video

चेन्नई के फैंस का पैसा वसूल, एमएस धोनी ने फिर दिखाई चीते सी तेज रफ्तार; हक्के बक्के रह गए सॉल्ट-कोहली

  • एमएस धोनी ने शुक्रवार को एक बार फिर स्टंप के पीछे गजब की तेजी दिखाई और फिल सॉल्ट को पलक झपकते ही स्टंप आउट कर पवेलियन भेजा। कोहली भी धोनी की रफ्तार देख दंग रह गए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
चेन्नई के फैंस का पैसा वसूल, एमएस धोनी ने फिर दिखाई चीते सी तेज रफ्तार; हक्के बक्के रह गए सॉल्ट-कोहली

चेन्नई सुपर किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी आईपीएल 2025 में विकेट के पीछे काफी फुर्तीले नजर आ रहे हैं। चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच सीजन का आठवां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई के लिए खतरा बन रहे फिल सॉल्ट को एमएस धोनी ने स्टंप आउट करके टीम को बड़ी सफलता दिलाई। फिल सॉल्ट को क्रीज के बाहर निकलकर शॉट खेलना भारी पड़ गया। इससे पहले सूर्यकुमार यादव भी कुछ इसी अंदाज में स्टंप आउट हुए थे।

एमएस धोनी मौजूदा समय में विकेट के पीछे सबसे तेज विकेटकीपर के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने जारी सीजन में दो बार स्टंप आउट करके ये दिखा भी दिया है। कुछ ही सेकंड के अंदर वह बल्लेबाजों का काम तमाम कर देते हैं। शुक्रवार को फिल सॉल्ट का पैर कुछ समय के लिए ही क्रीज से बाहर आया था, इतने ही देर में धोनी ने चीते सी फुर्ती से गिल्लियां बिखेर दी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के पांचवें ओवर में नूर अहमद के खिलाफ फिल सॉल्ट शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन पूरी तरह से चकमा खा गए और गेंद धोनी के दस्तानों में समा गई। शॉट खेलने के बाद फिल सॉल्ट क्रीज के अंदर आने की कोशिश करते दिखे, उनका दायां पैर क्रीज से थोड़ा ही बाहर था लेकिन धोनी ने इतनी ही देर में गिल्लियां बिखेर दी। फील्ड अंपायर ने भी कुछ देर बाद थर्ड अंपायर के लिए निर्णय रेफर किया। फिल सॉल्ट 16 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया। इससे पहले एमएस धोनी ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को स्टंप आउट किया था।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |