IPL 2025 Orange Cap Holder is Nicholas Pooran but Suryakumar Yadav in nearby Purple Cap with Hardik Pandya Noor Ahmed IPL 2025: ऑरेंज कैप के बेहद करीब पहुंचे सूर्यकुमार यादव, पर्पल कैप पर हार्दिक पांड्या का कब्जा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Orange Cap Holder is Nicholas Pooran but Suryakumar Yadav in nearby Purple Cap with Hardik Pandya Noor Ahmed

IPL 2025: ऑरेंज कैप के बेहद करीब पहुंचे सूर्यकुमार यादव, पर्पल कैप पर हार्दिक पांड्या का कब्जा

  • IPL 2025 Orange and Purple Cap: सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप के बेहद करीब पहुंच गए हैं। वहीं, पर्पल कैप पर हार्दिक पांड्या का कब्जा देखने को मिला है। वे 10 विकेट अब तक पांच मैचों में हासिल कर चुके हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 April 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2025: ऑरेंज कैप के बेहद करीब पहुंचे सूर्यकुमार यादव, पर्पल कैप पर हार्दिक पांड्या का कब्जा

IPL 2025 Orange and Purple Cap: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस मुंबई इंडियंस वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू मैच के बाद और भी ज्यादा दिलचस्प हो गई। सूर्यकुमार यादव ने ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 2 में प्रवेश किया है, जबकि पर्पल कैप अब हार्दिक पांड्या के सिर पर होगी। हार्दिक पांड्या ने आरसीबी के खिलाफ 2 विकेट निकाले थे। हालांकि, पर्पल कैप और ऑरेंज कैप में आज फिर से बदलाव देखने को मिलेगा, क्योंकि आज यानी मंगलवार 8 मार्च को दो मुकाबले खेले जाने हैं।

आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप की बात करें तो ये अभी भी निकोलस पूरन के सिर पर है, जो 201 रन बना चुके हैं। वहीं, सूर्यकुमार यादव अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 199 रन बनाए हैं, जबकि साई सुदर्शन 191 रनों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। चौथे स्थान पर मिचेल मार्श काबिज हैं, जो 184 रन अब तक अपनी टीम के लिए बना चुके हैं। इसके अलावा जोस बटलर 166 रनों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। विराट कोहली भी टॉप 5 के लिए कूच कर रहे हैं। वे अब तक चार मैचों में 164 रन बना चुके हैं।

IPL 2025 Orange Cap List

1. निकोलस पूरन - 201 रन

2. सूर्यकुमार यादव - 199 रन

3. साई सुदर्शन - 191 रन

4. मिचेल मार्श - 184 रन

5. जोस बटलर - 166 रन

आईपीएल के 18वें सीजन के पर्पल कैप की बात करें तो ये संयुक्त रूप से अब नूर अहमद और हार्दिक पांड्या के सिर पर है। दोनों खिलाड़ी 10-10 विकेट अब तक चटका चुके हैं। लिस्ट में तीसरा नाम मोहम्मद सिराज का है, जो 9 विकेट चार मैचों में निकालने में सफल हुए हैं। इतने ही विकेट मिचेल स्टार्क को मिले हैं, जो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं। आर साई किशोर का नाम लिस्ट में पांचवां है, जो 8 विकेट जीटी के लिए निकाल चुके हैं।

IPL 2025 Purple Cap List

1. नूर अहमद - 10 विकेट

2. हार्दिक पांड्या - 10 विकेट

3. मोहम्मद सिराज - 9 विकेट

4. मिचेल स्टार्क - 9 विकेट

5. आर साई किशोर - 8 विकेट

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |