यूपी के इन 34 हजार जवानों का बढ़ा भत्ता, अब इतना मिलेगा, योगी कैबिनेट में फैसला
- यूपी के 34 हजार पीआरडी जवानों के लिए अच्छी खबर है। योगी कैबिनेट मीटिंग में इनका भत्ता बढ़ा दिया गया। योगी सरकार ने पीआरडी जवानों का भत्ता 105 रुपए बढ़ाया है।
Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 01:24 PM

यूपी के 34092 पीआरडी जवानों के लिए अच्छी खबर है। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को लोकभवन हुई योगी कैबिनेट बैठक में पीआरडी जवानों के भत्ते को लेकर हरी झंडी मिल गई हैं। योगी सरकार ने पीआरडी जवानों का भत्ता बढ़ा दिया है। योगी कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। योगी सरकार ने पीआरडी जवानों का भत्ता 105 रुपए बढ़ाया है। पहले 395 रुपए से मिलता था अब 500 रुपए कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले से 34092 पीआरडी जवानों को सीधे फायदा मिलेगा।
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।